
प्रियांश आर्या
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने आईपीएल में अपना पहला शतक ठोक दिया है। वे पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं। पहले कुछ मैचों में तो उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन सीएसके के खिलाफ उन्होंने सेंचुरी लगाने का काम किया। प्रियांश आर्या ने मैच की पहली ही बॉल पर सिक्स ठोककर अपने इरादे साफ कर दिए थे। जब एक तरफ से विकेटों की झड़ी सी लगी थी, तब प्रियांश आर्या कतई विचलित नहीं हुए और अपना काम करते रहे। प्रियांश ने जो हाल सीएसके के गेंदबाजों का किया, उससे पहले आईपीएल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ था।
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने प्रियांश आर्या
प्रियांश आर्या ने पहली बॉल पर सिक्स लगाया और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने केवल 39 बॉल पर सेंचुरी ठोक दी। अब वे आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं, वे अब सबसे तेज आईपीएल शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक क्रिस गेल ने लगाया है। साल 2013 में उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ ये कारनामा किया था। साल 2010 में भारत के यूसुफ पठान ने केवल 37 बॉल पर शतक लगाया था। ये काम उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था।
ट्रेविस हेड की बराबरी पर पहुंचे प्रियांश आर्या
डेविड मिलर ने साल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 38 बॉल पर आईपीएल शतक लगाया था। इसके बाद नाम आता है ट्रेविस हेड का, जिन्होंने साल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 39 बॉल पर सेंचुरी ठोकी थी। अब प्रियांश आर्या ने सीएसके के खिलाफ 39 बॉल पर शतक लगा दिया है। इस शतक की खास बात ये है कि प्रियांश अब सीएसके के खिलाफ आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं। यानी इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। प्रियांश ने सीएसके के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और खूब रन बनाए।
प्रियांश ने अपनी पारी के दौरान लगाए सात दनदनाते हुए सिक्स
प्रियांश आर्या ने 42 बॉल पर 103 रन बनाए और इसके बाद नूर अहमद का शिकार बने। इस पारी के दौरान प्रियांश ने 9 छक्के और 7 चौके लगाए। यानी उनका स्ट्राइक रेट 254.24 का रहा। इससे समझा जा सकता है कि प्रियांश की पारी कितनी विस्फोटक रही। न्यू चंड़ीगढ़ का खचाखच भरा हुआ स्टेडियम उनकी पारी का आनंद लेता हुआ नजर आया। हालांकि दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया, इसलिए टीम ज्यादा रन बोर्ड पर नहीं टांग सकी। केवल शशांक सिंह ने ही उनका कुछ देर के लिए साथ दिया। प्रियांश आर्या अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अनकैप्ड रहते हुए आईपीएल में सेंचुरी ठोकी है।

Comments are closed.