जालंधर: रामामंडी में होशियारपुर जालंधर रोड पर बाजार में जमा बरसात की पानी।मानसून से पहले प्री-मानसून की बरसात ने नगर निगम के सारे प्रबंधों की पोल खोल कर रख दी है। शहर अधिकतर सड़कों पर जलभराव हो गया है। लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को बरसात का पानी सड़कों पर जमा होने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है।कहने को तो नगर निगम ने शहर की सड़कों को खोद-खोद कर स्टॉर्म सीवरेज भी डाला था लेकिन वह भी किसी काम नहीं आया है। हाइवे पर भी हालाता कमोबेश एसे ही बने हुए हैं। हाइवे पर भी बहुत सारे पॉइंट्स पर पानी की निकासी न होने के कारण हाईवें पर सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। रामामंडी में होशियारपुर जालंधर मार्ग पर बाजार में ही जलभराव हो गया है। जिससे दुकानदारों के साथ-साथ आऐमजन काफी परेशान है।दुकानदारों का कहना है कि वह नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय विधायक को भी कई बार कह चुके हैं लेकिन उनकी सड़क पर जलभराव की समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है। लोगों को हाइवे पर जलभराव के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है और दुकानदारों की ग्राहक न आने के कारण दुकानदारी खराब हो रही है। शहर में कोर्ट कम्प्लैक्स के पास बीएमसी को जाते मार्ग पर भी एसे ही हालात हैं। वहां पर भी दुकानों के आगे जलभराव हो गय़ा है।शहर में कई जगह को दुकानदारों ने अपनी पब्लिसिटी के लिए बनाई गई ट्रेंडीस को सड़कों के बीच पानी में ले जाकर रख दिया है ताकि आते-जाते वाहनों के कारण उनकी दुकानों तक पानी के छीटें न पहुंच सकें।बरसात में घरों से बत्ती गुलबरसात में लोगों को बिजली कट की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। बरसात के कारण बेशक गर्मी से राहत मिली है लेकिन चिपचिपी बढ़ गई है। घरों में बिजली गुल होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में तो बिजली का मांग बढ़ती ही है लेकिन बरसात में चिपचिपी गर्मी के कारण मांग ज्यादा बढ़ जाती है। गर्मी में तो कूलर से भी काम चल जाता है लेकिन चिपचिपी गर्मी से लोगों को एसी की ड्राई हवा से ही राहत मिलती है। पिछली रात भी शहर में आसपास के क्षेत्रों मं कई कट लगे। लोगों के एसी रात में बिजली गुल होने के कारण कई बार बंद हुए।

Comments are closed.