मां बनने का एहसास सबसे अलग होता है। कहा जाता है कि जब कोई महिला बच्चे को जन्म देती है तो वह उसका दूसरा जन्म होता है। ये एक ऐसी खुशी है जिसे शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल होता है। वैसे तो नौ महीने का सफर काफी मुश्किल होता है, क्योंकि इस दौरान हार्मोन में बदलाव होते हैं जिसकी वजह से महिला को शारीरिक और मानसिक तकलीफ होती है। हालांकि, इस बात की खुशी भी होती है कि नौ महीने के बाद बच्चा उनकी गोद में होगा। इन दिनों 7 या 8 महीने में महिलाएं बेबी शॉवर करती हैं और मैटरनिटी शूट भी करवाती हैं। इस शूट के दौरान अक्सर महिलाओं कि ख्वाहिश होती है कि वह हीरोइन की तरह ही दिखें। ऐसें में यहां हम बता रहे हैं कि आप किस तरह के कपड़ों को पहनकर प्रेग्नेंसी फोटशूट करवा सकती हैं।
ब्रालेट के साथ स्कर्ट- अगर आप पोटोशूट में हॉट दिखना चाहती हैं तो ब्रालेट के साथ स्कर्ट पहन सकती हैं। सुंदर दिखने के लिए ये एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इसमें बेबी बंप को भी आसानी से फ्लॉन्ट कर पाएंगी।
क्रॉशिया क्रॉप चॉप और पैंट- ज्यादतर एक्ट्रेस इस तरह के कपड़ों में खुद को स्टाइल करती हैं। क्रॉशिया वाले क्रॉप टॉप काफी अच्छे लगते हैं और इन्हें किसी भी तरह की पैरेलल पैंट के साथ या फिर स्टाइलिश प्लाजो के साथ पेयर किया जा सकता है।
रफल्ड आउटफिट- अदाकाराओं का तरह आप भी एक रफल्ड आउटफिट में फोटोशूट करवा सकती हैं। रफल्ड पैटर्न लॉन्ग गाउन में काफी अच्छा लगता है। इसके साथ ट्रेल भी होती है, जो वकई में काफी ड्रिमी दिखती है।
एम्बेलिश्ड बॉडीकॉन गाउन- आप एक एम्बेलिश्ड बॉडीकॉन गाउन में भी फोटोशूट करवा सकती हैं। ये काफी अच्छा लगता है। इसमें आपका बेबी बंप भी काफी अच्छे से दिखाई देता है। ग्लैमरस लुक के लिए इस तरह का आउटफिट पहना जा सकता है।
अदिती राव हैदरी की तरह आप भी पहनें भारी झुमके, नहीं लटकेगा कान का छेद

Comments are closed.