प्रेग्नेंट कियारा के लिए यश ने उठाया बड़ा कदम, किया ऐसा काम, अब हर तरफ हो रही ‘टॉक्सिक’ स्टार की तारीफ

कियारा आडवाणी ‘टॉक्सिक’ में यश के साथ नजर आएंगी।
साउथ सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ‘केजीएफः चैप्टर 2’ के बाद अब यश ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगे, जो 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी यश के साथ नजर आने वाली हैं, जो इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियों में हैं। कियारा ने फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था और जैसे ही यश को कियारा की प्रेग्नेंसी का पता चला, सुपरस्टार ने ऐसा कदम उठाया जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है। प्रेग्नेंट कियारा के लिए यश द्वारा उठाया कदम अब मीडिया में सामने आया है और यश के गेस्चर का पता चलने पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
कियारा के लिए यश ने शिफ्ट की शूटिंग लोकेशन
तेलुगु 123 की रिपोर्ट के मुताबिक, यश ने कियारा की प्रेग्नेंसी और सेहत का ध्यान रखते हुए टॉक्सिक की शूटिंग में बड़े बदलवा किए हैं और शूटिंग लोकेशन शिफ्ट कर दी है। फिल्म के डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कियारा की प्रेग्नेंसी के चलते यश ने टॉक्सिक की शूटिंग लोकेशन शिफ्ट कर दी है। पहले फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु में होने वाली थी, जो अब मुंबई में होगी। ये सब एक्ट्रेस की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
यश के फैसले की हो रही तारीफ
यश के द्वारा उठाए इस कदम ने उनके फैंस को खुश कर दिया है और लोग उनके केयरिंग नेचर की तारीफ कर रहे हैं। यश और कियारा अब मुंबई में ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग करेंगे। इससे पहले भी कियारा को एक साउथ सुपरस्टार द्वारा भेजे गिफ्ट की चर्चा थी। कियारा को उनके ‘गेम चेंजर’ को-स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने गिफ्ट में घर का बना आम का अचार भेजा था। कियारा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी थी।
मेट गाला 2025 में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसी साल फरवरी में फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की थी। अभिनेत्री ने जब ये गुड न्यूज शेयर की वह टॉक्सिक के साथ-साथ ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ की भी शूटिंग कर रही थीं। इसी साल कियारा ने मेट गाला में भी डेब्यू किया, जहां वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी थीं। ये पहली बार था जब कियारा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं और फैंस को सरप्राइज कर दिया। एक्ट्रेस ने गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन की एक खास ब्लैक और गोल्डन ड्रेस पहनी थी, जिसमें एक सफेद ट्रेल भी था। उनका लुक ‘टेलर्ड फॉर यू’ थीम के अनुरूप था और इसे ‘ब्रेवहार्ट्स’ नाम दिया गया था। इससे पहले तक एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी का ऐलान करते ही कैमरों से दूरी बना ली थी।

Comments are closed.