प्रोफेशनल के लिए ये Top Rated Computer Monitors For Music Production हैं परफेक्ट, मिलता है इमर्सिव एक्सपीरिएंस
Top Rated Computer Monitors For Music Production: अगर आपका पेशा संगीत बनाना है तो आपको बड़ी स्क्रीन और हाई ब्राइटनेस और बेहतर पिक्चर क्वालिटी वाले मॉनीटर की तलाश रहती है. इसमें आप आसानी से वीडियो एडिटिंग और अपने ट्रैक को एडिट कर सकते है. तो हम यहां आपके लिए टॉप ब्रांड के मॉनीटर लिस्ट तैयार की है. फुल HD डिस्प्ले के साथ आने वाले इन मॉनीटर को आप यहां से अपने लिए अपने लिए चुन सकते है. इनका उपयोग आप संगीत प्रोडक्शन और गेमिंग के साथ पर्सनल या ऑफिस वर्क के लिए भी कर सकते है. ये मॉनिटर आपको बेहतर विज़ुअल क्वालिटी देते हैं. एंटरटेनमेंट पर्पज के लिए भी यह मॉनिटर काफी बढ़िया माने जाते हैं. यहां हमने आपके लिए 5 सबसे बेस्ट अलग-अलग ब्रांड के मॉनिटर को लिस्ट किया है.
Top Rated Computer Monitors For Music Production में क्या होता है खास?
ये कंप्यूटर मॉनिटर वाइड व्यूइंग एंगल और टिल्ट स्क्रीन फीचर से लैस हैं. यह किसी भी एंगल से विजुअल की गुणवत्ता को खराब नहीं होने देते है. इनमें आपको फ़्लिकर-फ़्री फ़ीचर मिल जाता है, जो आपकी आँखों पर तनाव और सिरदर्द को रोकने में मदद करता है. ये बेहतरीन और सबसे पतले मॉनिटर स्प्लिट-स्क्रीन सुविधाओं से भी लैस हैं जो आपको एक साथ दो चीजों पर कुशलता से काम करने में सक्षम बनाते हैं. यहां मिल रहें सभी मॉनिटर हाई रिफ्रेश रेट, HD रेजोल्यूशन और बेहतर कनेक्टिविटी विकल्प, स्मूद वर्कफ़्लो और ज्यादा आकर्षक डिस्प्ले एक्सपीरिएंस के साथ आते है. इन्हें आप फोटोशॉप, प्रोग्रामिंग, कोडिंग, एडिटिंग या फिर गेमिंग के परपस से भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. Samsung 24-inch Monitor
सैमसंग ब्रांड का यह मॉनीटर 24-इंच फुल IPS डिस्प्ले के साथ आ रहा है. यह डिस्प्ले 100 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 1,920 x 1,080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आ रहा है. इस Best Computer Monitors For Music Production में आपको वाइड व्यूइंग एंगल एक्सपीरिएंस मिल रहा है. टॉप ब्रांड का यह मॉनिटर आई सेवर मोड और कम स्क्रीन फ्लिकरिंग के साथ आ रहा है.
ब्लैक कलर का यह मॉनिटर बेज़ल लेस डिज़ाइन के साथ आता है. आई सेवर मोड और कम स्क्रीन फ्लिकरिंग वाला यह मॉनीटर फ़्लिकर फ़्री फीचर से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए भी इस मॉनीटर में आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. यह न केवल काम करने के लिए बल्कि गेमिंग के लिए भी एक अच्छा विकल्प है. Samsung 24-inch Monitor Price: Rs 7,399
2. BenQ GW2790Q 27 inch Monitor
बेनक्यू ब्रांड के इस मॉनीटर में आपको 27 इंच का फुल एचडी IPS डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 100 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1920×1080 पिक्सल पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है. इस Best Computer Monitors For Music Production का ब्लैक कलर और बेज़ल-लेस डिजाइन आपको खूब पसंद आने वाला है. इस मॉनीटर में आपको इमर्सिव व्यूइंग अनुभव मिल जाता है.
इस मॉनीटर में आप एडिटिंग, गेमिंग के अलावा कोडिंग, फोटोशॉप प्रोग्रामिंग, ट्रेडिंग भी कर सकते हैं. इसमें आपको फास्ट और स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा. यह मॉनीटर आपकी आंखों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. यह मॉनिटर में रंग सटीकता के लिए 99 प्रतिशत sRGB के साथ आ रहा है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको डुअल HDMI पोर्ट का ऑप्शन मिल रहा है. BenQ GW2790Q 27 inch Monitor Price: Rs 14,990
3. LG 32MR50C (32 Inch) Full HD Curved Monitor
एलजी कंपनी का कर्व्ड मॉनीटर 32 इंच फुल HD डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 100Hz रिफ्रेश दर के साथ आ रहा है. एएमडी फ्रीसिंक फीचर के आने वाले इस Best Computer Monitors For Music Production में आपको एचडीएमआई एक्स 2 पोर्ट मिल रहा है. हेडफोन आउट के साथ आने वाले इस मॉनीटर में आपको 3-साइड वर्चुअली बॉर्डरलेस डिजाइन मिल रहा है.
ब्लैक कलर का यह मॉनिटर टिल्ट, रीडर मोड और फ्लिकर सेफ फीचर से लैस है. इसकी एफिशिएंट डिस्पले टेक्नोलॉजी और वाइब्रेंट कलर आउटपुट इसे ऑफिस और घर दोनों ही जगह पर उपयोग के लिए शानदार बनते है. यह मल्टीटास्किंग और एंटरटेनमेंट दोनों के लिए एक बेहतरीन होता है. LG 32MR50C (32 Inch) Full HD Curved Monitor Price: Rs 13,399
4. LG 29WQ500 (29 inch) UltraWide FHD IPS Monitor
एलजी कंपनी के इस मॉनिटर में आपको 29 इंच का अल्ट्रावाइड FHD IPS डिस्प्ले मिल रहा है. यह मॉनिटर 100Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है. यह Top Rated Computer Monitors For Music Production ऑनस्क्रीन और डुअल कंट्रोलर फीचर से लैस है.
ब्लैक कलर का यह मॉनीटर बॉर्डरलेस डिजाइन और डायनामिक एक्शन सिंक के साथ आ रहा है. इस मॉनीटर में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देने वाली एंटी ग्लेयर और फ्लिकर फ्री स्क्रीन मिल रही है. LG 29WQ500 (29 inch) UltraWide FHD IPS Monitor Price: Rs 14,699
5. Acer RS272 W 27 Inch LED Monitor
एसर ब्रांड का यह मॉनिटर 27 इंच स्मार्ट फुल HD IPS डिस्प्ले के साथ आ रहा है. यह आईपीएस पैनल वाला वाइडस्क्रीन स्मार्ट मॉनिटर वेब ओएस के साथ आ रहा है. इस Best Computer Monitors For Music Production में आप कीबोर्ड और माउस का ब्लूटूथ के सपोर्ट से वायरलेस रूप से कनेक्ट कर सकते है.
मल्टी कनेक्टिविटी वाले इस मॉनिटर में आपको स्टीरियो स्पीकर मिल रहा है. यह मॉनिटर यूजर्स को अपने सब्जेक्ट को देखने केअनुभव को बेहतर करता है. इसमें आपको 178 डिग्री का व्यू एंगल मिल जाता है. यह मॉनिटर एज टू एज जीरो फ्रेम डिजाइन में आ रहा है. Acer RS272 W 27 Inch LED Monitor Price: Rs 12,999
Top Rated Computer Monitors For Music Production में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.