प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर ने दुकानदारों को दिए सख्त निर्देश, कहा- किसी भी स्थिति में पॉलिथीन नहीं बिकनी चाहिए
उमरिया: उमरिया को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों ने सख्ती शुरू कर दी है। साथ ही दुकानदारों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका और राजस्व विभाग के मैदानी कर्मियों के साथ स्वयं कलेक्टर ने मोर्चा संभाल लिया है।जिसको लेकर कलेक्टर ने व्यापारियों की एक बैठक लेकर सभी को निर्देश दिया है कि अब पॉलिथीन नहीं मिलनी चाहिए। वहीं आगामी दिनों से सिंगल प्लास्टिक को लेकर दुकानों और सब्जी मंडी में छापेमार कार्रवाई भी होगी।वहीं नगर पालिका में कलेक्टर ने व्यापारियों की एक बैठक ली जिसमें उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में पॉलिथीन नहीं बिकनी चाहिए और सब्जी व्यापारियों से कहा कि पॉलिथीन का उपयोग बंद कर दें। कलेक्टर ने नगर वासियों से भी अपील की हैं कि अब थैले का उपयोग करें और बाजार के लिए निकले तो थैला लेकर निकले। जिसमें समान रख सके।नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगीपहली बार उल्लंघन किये जाने पर 5 हजार रुपये, दूसरे बार उल्लंघन किये जाने पर 10 हजार रुपए और तीसरे बार उल्लंघन किए जाने पर 25 हजार रुपए जुर्माना और तीन मास के कारावास से दंडित किया जाएगा।खबरें और भी हैं…
Comments are closed.