मैच के जरिए हमें सीजन-15 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम मिलेगी। हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। ऐसे में अब इन दोनों टीमों के पास फाइनल में जगह बनाने का यह आखिरी मौका है। अगर आज के मुकाबले में आरसीबी जीत दर्ज करती है तो वह आईपीएल के इतिहास में मात्र ऐसी तीसरी टीम बनेगी जो प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची हो।
फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2022 की राह आसान नहीं रही है। टीम ने लीग स्टेज के 14 में से 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। आखिरी लीग मैच जीतने के बाद भी टीम का प्लेऑफ का टिकट खराब नेट रन रेट की वजह से पक्का नहीं था। आरसीबी की उम्मीदें मुंबई इंडियंस से थी और रोहित शर्मा की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कराया। बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर रहते हुए नॉकआउट स्टेज में पहुंची है।

Comments are closed.