
फगवाड़ा नगर निगम चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी सिलसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फगवाड़ा में बुधवार शाम रोड शो किया। स्थानीय सेंट्रल टाउन चौक पर आप कार्यकर्ताओं ने भगवंत मान का फूलों की वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि आप ने फगवाड़ा के 50 वार्डों में 26 महिला उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं एक उम्मीदवार ने बताया कि वह ई-रिक्शा चालक है और पार्टी ने उसे टिकट देकर मान दिया है। भगवंत मान ने फगवाड़ा के लोगों से अपील की कि आप के उम्मीदवारों को जिता कर फगवाड़ा में पार्टी का मेयर बनाएं, ताकि फगवाड़ा में विकास की गति को तेज किया जा सके।

Comments are closed.