
फगवाड़ा स्थित सहज अस्पताल को स्थानीय प्रशासन ने सील कर दिया है। सहज अस्पताल नशा छुड़ाने का केंद्र था, लेकिन इसकी बहुत शिकायतें मिल रही थी। कुछ महीने पहले अस्पताल के साथ खाली प्लाट से इस्तेमाल की गई सीरिंजों का जखीरा पुलिस ने बरामद किया था। फिलहाल पुलिस कुछ बताने को तैयार नहीं है, कि अस्पताल को सील करने की कार्रवाई उसी संदर्भ में की गई है या कोई और कारण है। तहसीलदार बलजिंदर सिंह और एसएमओ डॉ. रुपिंदरजीत कौर ने इस कार्रवाई को विभागीय आदेश का हवाला दिया है। अस्पताल को सील करने के लिए फगवाड़ा के डीएसपी भारत भूषण, सिविल अस्पताल से डॉ. संजीव लोचन साइकेटरिस्ट, फार्मेसी अधिकारी उर्मिला कुमारी, सुखविंदर कौर और काउंसलर ओएटी भी शामिल थे।

Comments are closed.