
नशा विरोधी अभियान के तहत फगवाड़ा पुलिस द्वारा 27 जनवरी को मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए फगवाड़ा की एसपी रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि यह मैराथन स्कूल ऑफ एमिनेंस से सुबह आठ बजे शुरू होगी। मैराथन में भाग लेने वालों को फ्री टी शर्ट, मेडल व सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें रिफ्रेशमेंट भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने फगवाड़ा निवासियों से नशे के खिलाफ इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए इस मैराथन में भाग लेने की अपील की है।

Comments are closed.