फतेहाबाद के जाखल में हादसा: जीप ट्राली खंभे से टकराई, एक मजदूर की मौत, 11 घायल – Accident In Fatehabad Jakhal: Jeep Trolley Collides With Pole, One Laborer Killed, 11 Injured

हादसे से बाद की तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र से धान की पनीरी लेकर आ रहे मजदूरों की जीप ट्राली बुधवार देर रात को जाखल में खंभे से टकरा गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि खेत मालिक व 11 मजदूर घायल हो गए। घायलों में से पांच को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई।
पुलिस मिली जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार जाखल निवासी किसान सतगुरु सिंह की बाढ़ का पानी खेतों में भरने से धान की फसल खराब हो गई थी। वह बुधवार को डबवाली के गांव मौजगढ़ से धान की पनीरी लाने के लिए 11 मजदूरों को साथ लेकर जीप ट्राली में गया था। रात को वापस आते समय चंडीगढ़ रोड पर शराब ठेके के पास जीप ट्राली सड़क पर पशु आ जाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खंभे से टकराते हुए दुकान में घुस गई। इससे जीप ट्राली में सवार मजदूर सड़क पर जा गिरे।
धान की पनीरी भी सड़क पर बिखर गई। घटना में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय मजदूर रोशनलाल की मौत हो गई जबकि 10 अन्य मजदूर व खेत मालिक सतगुरु सिंह घायल हो गए। सभी घायलों को जाखल के सीएचसी केंद्र में लाया गया। जहां से पांच मजदूरों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जबकि बाकी पांच का सीएचसी में ही उपचार चल रहा है।
एक घायल की स्थिति सामान्य है। घायलों में रणजीत, सुंदर लाल, प्रदीप, रजनीश, राजेश, गोबिंद, यशपाल, रमाकांत, अरुण, सर्वेश व सतगुरु शामिल हैं। जाखल थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतक मजदूर के शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। परिजनों के बयान के आधार पर पोस्टमार्टम कार्रवाई करते हुए आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.