फराह खान ने बेटी संग शेयर की तस्वीर, दिखी में मां-बेटी की स्ट्रांग बॉन्ड, पोस्ट पर फैंस लुटा रहे प्यार

फराह खान ने बेटी संग शेयर की तस्वीर
फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं। कोरियोग्राफर के साथ-साथ फराह एक मशहूर डायरेक्टर भी हैं। फराह अक्सर बॉलीवुड इवेंट और पार्टीज में दिखाई देती हैं। उन्होंने पुर्तगाल से अपनी वेकेशन की हालिया तस्वीरें शेयर की है। लेकिन, इस वक्त फराह की दोनों बेटियां सोशल मीडिया पर अपने लुक को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। लेटेस्ट तस्वीर में फराह अपनी बेटी दिवा के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें मां-बेटी की बहुत ही खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रही है।
फराह खान की बेटी दिवा का लेटेस्ट लुक
गुरुवार को फराह ने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह लिस्बन की सड़कों पर बेटी दिवा के साथ हाथ में हाथ डाले घूम रही हैं। इस फोटो में मां-बेटी एक-दूसरे को देखकर मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। फराह ने जहां येलो कलर की शर्ट और सनग्लास पहना था, वहीं उनकी बेटी ब्लू कलर की ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही थी। दोनों ने मैचिंग रेड बैग से ट्विनिंग की। तस्वीर शेयर करते हुए फराह ने लिखा, ‘बहुत आभारी हूं… मेरी बेटी दिवा को, जिसने मुझे यह तस्वीर पोस्ट करने की अनुमति दी… मेरा पसंदीदा हाथ। तस्वीर का श्रेय: जार कुंदर।’
फराह ने शेयर किया आन्या का कैंडिड फोटो
इतना ही नहीं, फराह ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी बेटी आन्या की झलकियां भी शेयर कीं। एक फोटो में आन्या पुर्तगाल की सड़कों पर ग्रे क्रॉप टॉप पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिस पर ‘न्यूयॉर्क’ लिखा हुआ है। खुले बाल में वह बहुत सुंदर लग रही हैं। फराह ने फोटो को कैप्शन दिया, ‘आज क्या हो रहा है?? आन्या ने भी मुझे उसकी तस्वीर पोस्ट करने दी।’
फराह खान ने बेटी आन्या की शेयर की फोटो
कोरियोग्राफर बनीं मशहूर यूट्यूबर
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान अब मशहूर यूट्यूबर भी बन गई हैं। वह आए दिन अपने मजेदार व्लॉग्स शेयर करती हैं। फैंस को इन व्लॉग्स में फराह खान के साथ-साथ मशहूर हस्तियों की पर्सनल लाइफ की झलकियां भी देखने को मिलती है। फराह खान ने साल 2004 में फिल्म मेकर शिरीष कुंदर से शादी की थी। आईवीएफ के जरिए 2008 में वह तीन बच्चों की मां बनी। फराह ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक को कोरियोग्राफ किया है।

Comments are closed.