भोपाल: दो उम्मीदवारों ने उम्र कम करने के लिए दो बार दी 10वीं की परीक्षा। राजधानी के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में भर्ती होने आए युवाओं में से 18 फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गए हैं। इन सभी पर एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से दो ने अपनी उम्र कम करने के लिए दो बार 10वीं की परीक्षा दी थी। जबकि बाकी ने फर्जी तरीके से मध्यप्रदेश का मूल निवास प्रमाण बनवा लिया। दो के जाति प्रमाण पत्र पर भी संदेह है।जहांगीराबाद के थाना प्रभारी वीरेंद्र चौहान ने बताया कि यह सभी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से हैं। फिजिकल टेस्ट के बाद दस्तावेजों की जांच के दौरान ये पकड़ में आए। आर्मी यूनिट ने इसकी जांच की थी। जांच में पता चला कि उम्मीदवारों की उम्र और दस्तावेजों में काफी अंतर है।पहले दिन भर्ती होने के बाद दूसरे दिन से इनकी पहचान होना शुरू हो गई थी। 6 दिन में कुल 18 युवा पकड़े गए और इन सभी को सेना ने पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।नाम बताने से किया इनकारपुलिस ने पकड़े गए युवाओं के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी पूछताछ चल रही है। बता दें कि इसके पहले एक युवक को सेना ने संदिग्ध मानकर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन उसका नाम और वीडियो वायरल हो गए थे। बाद में उक्त युवक को छोड़ दिया गया था।सातवें दिन 4 जिलों के 4221 आवेदकों को कॉल लेटर जारीबता दें कि राजधानी में 27 अक्टूबर से अग्निवीर भर्ती चल रही है। बुधवार को भर्ती प्रक्रिया के सातवें दिन 4 जिलों के 4221 आवेदकों को काॅल लेटर जारी किए गए। इसमें से 2721 आवेदकों की हाइट मापने के बाद शारीरिक परीक्षा ली गई।इसमें से 189 युवा सफल हुए है। जो आवेदक दौड़ में पास हो गए है उन्हें दो दिन रुकने की व्यवस्था भी की गई है। अभ्यर्थियों सुविधा के लिए भोपाल मंडल रेल प्रशासन ने भोपाल स्टेशन पर दोनों तरफ एक-एक विशेष टिकट काउंटर खोल दिया है।

Comments are closed.