फवाद खान के बाद इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर आएगी शामत? दिलजीत दोसांझ के साथ प्रोजेक्ट से हो सकती हैं बाहर

हानिया आमिर
बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूमों की जान चली गई। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और बद्तर हो गए हैं। दोनों देशों के बीच चल रही पुरानी दुश्मनी गहरी होती जा रही है। जिसके चलते फिल्मी कलाकारों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म को भारत में रिलीज होने पर रोक लगा दी गई है। अब फवाद खान के साथ पाकिस्तान की एक और एक्ट्रेस का प्रोजेक्ट भी इस आतंकी हमले की भेंट चढ़ गया है। दरअसल हानिया आमिर ने बॉलीवुड सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया है। इस म्यूजिक वीडियो का भी विरोध हो रहा है। हो सकता है कि ये म्यूजिक वीडियो भी भारत में रिलीज न हो पाये।
फवाद खान की फिल्म का हुआ विरोध
बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का भी पुरजोर विरोध देखने को मिला था। जिसमें लोगों ने भारत में इस फिल्म को रिलीज नहीं करने की मांग की थी। अब ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। फवाद खान के साथ इस फिल्म में वाणी कपूर ने लीड रोल किया है। साथ ही इस फिल्म में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने काम किया है। लेकिन फवाद खान इस फिल्म के लीड रोल में हैं। जिसके चलते ये फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं हो रही है।
हानिया आमिर का भी लटक सकता है प्रोजेक्ट
बता दें कि फवाद खान के बाद अब हानिया आमिर भी इस विरोध की आंधी में फंसती नजर आ रही हैं। दिलजीत दोसांझ के साथ आने वाले हानिया आमिर के इस प्रोजेक्ट को भी रोका जा सकता है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस प्रोजेक्ट की जानकारी दिलजीत दोसांझ के पोस्ट से लोगों को पता चली थी। अब इस प्रोजेक्ट का भी विरोध हो रहा है साथ ही दिलजीत को भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर लोग ट्रोल कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस प्रोजेक्ट के मेकर्स क्या फैसला लेते हैं।
