
अंधार माया।
पिछले कुछ सालों में दर्शकों के बीच डर और खौफनाक सीन से भरी हॉरर वेब सीरीज और फिल्मों क्रेज तेजी से बढ़ा है। पिछले दिनों कई हॉरर फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस लिस्ट में अब एक मराठी सीरीज ने भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। ये मराठी सीरीज इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है, जिसकी कहानी तो खौफनाक है ही, इसमें सीन भी खतरनाक देखने को मिल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं एरिकॉन टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित और भीमराव मुडे द्वारा निर्देशित जी5 की मराठी हॉरर सीरीज ‘अंधार माया’ की, जिसे 30 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया है।
किशोर कदम ने निभाया है लीड रोल
नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर भीमराव मुडे द्वारा निर्देशित ‘अंधार माया’ में मराठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार किशोर कदम मुख्य भूमिका में हैं। किशोर कदम ने सीरीज में गोन्या का किरदार निभाया है। कुछ दिनों पहले अंधार माया का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद से ही दर्शकों के बीच इस सीरीज का इंतजार शुरू हो गया। ट्रेलर देखते ही कई ने तो इसे फाइनल डेस्टिनेशन से भी जबरदस्त बताना शुरू कर दिया।
क्या है अंधार माया की कहानी
कहते हैं ना कि कुछ दरवाजों को हमेशा बंद ही रहने देना चाहिए। इस सीरीज को देखने के बाद भी कुछ ऐसा ही अनुभव होता है। अंधार माया जी5 की पहली मराठी हॉरर ऑरिजनल सीरीज है, जिसकी कहानी खाटू परिवार के एक मिस्टीरियस, अंधेरे और डरावने पैतृक घर के इर्द-गिर्द घूमती है। वो घर जो कभी उनके लिए गर्व का विषय हुआ करता था, कैसे उनके लिए श्राप बन जाता है, ये देखकर किसी भी दिमाग घूम जाएगा। परिवार का एक खूबसूरत रीयूनियन जो एक अंधेरे में बदल जाता है।
धीरे-धीरे गायब होने लगते हैं परिवार के सदस्य
लंबे समय से जिस राज पर पूरे परिवार ने पर्दा डाल रखा होता है, वह खाटू परिवार के रीयूनियन के साथ फिर सामने आ जाता है। जैसे ही पूरा परिवार मेंशन में कदम रखता है, कुछ अजीब चीजें होना शुरू हो जाती हैं। परिवार का इतिहास फिर उनके वर्तमान को प्रभावित करने लगता है और धीरे-धीरे परिवार के सदस्य गायब होने लगते हैं। भीमराव मुडे द्वारा निर्देशित ये हॉरर सीरीज अगर आप भी देखना चाहते हैं तो जी5 पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

Comments are closed.