लुधियाना: रेलवे स्टेशन लुधियाना का दौरा करते हुए GRP ADGP फारूकी।लुधियाना रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ के खिलाफ हुए उत्पात में जीआरपी को साजिश की बू आ रही है। इसलिए जीआरपी और पंजाब पुलिस के अधिकारी गहनता से इसकी जांच कर रहे हैं। GRP ने छह युवकों को हिरासत में लिया है। पंजाब पुलिस भी इनसे पूछताछ कर रही है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज, वायरल वीडियो और मोबाइल डंप के जरिये आरोपियों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।GRP अधिकारियों से बातचीत करते ADGP फारुखीअधिकारियों से बैठक, रेलवे स्टेशन का जायजाGRP के ADGP एमएफ फारूकी खुद रविवार को लुधियाना पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर घटना की जानकारी ली। उपद्रवियों द्वारा की गई तोडफोड़ का भी जायजा लिया। ADGP ने स्टेशन पर आने जाने वाले रास्तों को भी चेक किया है। उपद्रवी जिस रास्ते से स्टेशन में घुसे और वापस गए, उनकी स्कैनिंग भी की गई।बंद की कॉल के लिए मुस्तैदीएडीजीपी ने कहा है कि सोमवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ दी गई बंद की कॉल को गंभीरता से लिया जा रहा है। एडीजीपी ने माना कि लुधियाना स्टेशन पर GRP के पास नफरी की कमी है। इसके लिए वह जिला प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर रहे हैं। वह लगातार पंजाब पुलिस, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के साथ काम कर रहे हैं।उन्होंने इस बात से इनकार किया कि जीआरपी और पंजाब पुलिस के बीच तालमेल नहीं होने के वजह से यह हिंसा हुई। फारूकी ने कहा कि सबकुछ अचानक हुआ। फिर भी विभागीय जांच की जा रही है।शनिवार को बोला था युवकों ने धावाशनिवार सुबह 50 से 70 युवकों ने लुधियाना रेलवे स्टेशन पर धावा बोल दिया था। हमलावरों ने प्लेटफार्म नंबर 1 के समस्त दफ्तरों में तोड़फोड़ की। हमलावरों ने रोलिंग हट को भी आग लगा दी थी। किसी तरह GRP ने भीड़ पर काबू पाया और आरोपियों को खदेड़ा। पुलिस ने कई ऐसे युवकों को काबू किया जो सीसीटीवी में तोड़फोड़ करते दिखे। शनिवार देर रात थाना जी.आर.पी ने 6 युवकों पर मामला दर्ज किया था। बता दे कि आज भी फिरोजपुर डिवीजन ने 18 ट्रेनें रद् कर दी। ये वह ट्रेनें है जो फिरोजपुर डिवीजन से यू,पी और बिहार को जानी थी।
