फिरोजपुर की सेंट्रल जेल में बंद हवालाती आपस में भिड़ गए। एक हवालाती गंभीर रूप से जख्मी हो गया, उसके पांव व हाथ में गहरी चोट लगी है। जख्मी हवालाती को सिविल अस्पताल फिरोजपुर में दाखिल कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक जेल में हवालाती परमजीत सिंह उर्फ पम्मा एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद हैं। किसी बात को लेकर जेल में बंद हवालातियों ने पम्मा पर हमला बोल दिया। नुकीली वस्तु से पम्मा पर हमला कर जख्मी कर दिया। उसके पांव व हाथ पर गहरी चोट लगी है। किसी तरह जेल मुलाजिमों ने पम्मा को अन्य आरोपियों के चुंगल से छुड़वाया। पम्मा को सिविल अस्पताल फिरोजपुर में दाखिल कराया है।

Comments are closed.