गुरुग्राम, फिरोजपुर: हीला सरपंच बदोपुरउपमंडल के गांव अखनाका से मोहम्मद सलीम पुत्र नूरशाह व बदोपुर गांव से रहीला पत्नी खालिद निर्विरोध चुनी गईजिला नूंह अंतर्गत फिरोजपुर झिरका ब्लॉक में हो रहे पंचायत चुनाव में 48 पंचायतों में से 2 ग्राम पंचायतें निर्विरोध चुनी गई है। वही रिटर्निंग अधिकारी व उपमंडल नागरिक अधिकारी फिरोजपुर झिरका दीपक बाबू लाल ने बताया कि उपमंडल के गांव अखनाका से मोहम्मद सलीम पुत्र नूरशाह व बदोपुर गांव से रहीला पत्नी खालिद निर्विरोध चुनी गई है। सलीम के पिता नूरशाह पहले भी ब्लॉक समिति के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने अपने गांव के विकास कराने में पूरा योगदान दिया। ग्रामीणों ने उनके पिता की कार्यशैली को देखते हुए गांव अखनाका के लोगों ने सलीम को निर्विरोध सरपंच पद के लिए चुना। वही दोनों निर्विरोध सरपंचों ने अपने-अपने गांव के लोगों को बधाई दी और उनके वादों पर खरा उतरने का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी तरफ फखरुद्दीन निवासी अखनाका को भी ब्लॉक पंचायत समिति वार्ड 13 से निर्विरोध चुना गया। फखरुद्दीन ने बताया कि ग्रामीणों ने मुझ पर विश्वास करके निर्विरोध जीत हासिल कराई है। गांव के निर्विरोध सरपंच के साथ मिलकर वार्ड की साफ-सफाई व सरकारी कार्य व उनके योजनाओं से वार्ड़वासियों को जोड़ा जाएगा और वार्ड के विकास कराने में भरसक प्रयास किया जाएगा।

Comments are closed.