
फिरोजपुर के एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम के तहत उन्होंने 45 आरोपियों के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उक्त आरोपियों के पास से 16 किलो 500 ग्राम हेरोइन, 905 नशीली गोलियां व 7 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ है। नशे की खेप को पुलिस की तरफ से शुक्रवार को नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी मुहिम इसी तरह से जारी रहेगी किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
