
फिरोजपुर में खरीद मंडियों में गेंहू की लिफ्टिंग नहीं होने को लेकर आढ़ती संगठन ने एक बैठक की है। बैठक में संगठन के सदस्यों ने कहा जिस तरह पिछली बार धान के सीजन में उनके साथ लिफ्टिंग को लेकर लूट खसूट की थी। इस बार गेहूं के सीजन में हम लूट खसूट नहीं होने देंगे। जिन ठेकेदारों को लिफ्टिंग का ठेका मिला है, उन्हें हम पैसे नहीं देंगे। ठेकेदार खुद उनकी गेहूं की बोरियां उठाएं। सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उनसे ठेकेदार 14 से 15 रुपये प्रति बोरी की मांग कर रहे हैं। सभी ने कसम खाई है कि कोई भी आढ़ती किसी भी ठेकेदार को पैसे देकर अपनी गेहूं की लिफ्टिंग नहीं कराएगा।
