
फिरोजपुर की दाना मंडी में किसान जत्थेबंदियों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव को याद करते हुए एक विशाल रैली आयोजित की है। सभी ने रैली स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। किसान नेताओं का कहना है कि पंजाब सरकार ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है। एक तरफ तो उन्हें बैठक के लिए बुलाया गया और दूसरी तरफ पुलिस बल लगाकर शंभू बॉर्डर और खनौरी में उनके टेंट उखाड़ दिए गए। यही नहीं किसानों पर लाठीचार्ज किया और उनका आंदोलन जबरन वहां से खत्म किया गया। सरकार की इस कार्रवाई पर किसानों ने निंदा की है और रविवार को रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे।
