
फिरोजपुर के विधानसभा हलका जीरा में पुलिस ने केले से भरे कैंटर को पड़ा है। कैंटर की तलाशी लेने पर उसमें से 90 किलो चूरा पोस्त बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरमेल सिंह वाशी कस्सो आना के रूप में हुई है। एसएचओ बलजिंदर सिंह का कहना है कि गुरमेल सिंह मध्य प्रदेश से कैंटर में लाद कर कच्चा केला लेकर आया था और कैंटर में उसने एक खुफिया जगह बनाई हुई थी। जिसके अंदर चूरा पोस्त छुपा कर रखी थी।
