
फिरोजपुर के ब्लॉक ममदोट के गांव खुंदड उताड़ की दाना मंडी में किसान गेहूं बेचने के लिए पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को किसान दाना मंडी खुंदड़ उताड़ में गेहूं लेकर पहुंचे। जबकि मंडी में कोई भी खरीद एजेंसी का अधिकारी मौजूद नहीं था। किसान अपनी गेहूं की फसल मंडी पर डालकर उसकी रखवाली के लिए बैठ गए हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू कर दी है। जबकि बहुत सारी मंडियों में अभी गेहूं नहीं पहुंचा है। जिन मंडियों में गेहूं पहुंच रहा है, वहां पर गेहूं खरीदने वाली सरकारी खरीद एजेंसी के अधिकारी और मार्केट कमेटी के अधिकारी मौजूद नहीं है।
