
फिरोजपुर में किसानों ने शंभू व खनौरी बॉर्डर से हटाए गए किसानों के विरोध में डीसी दफ्तर के सामने धरना दिया। किसान नेताओं का कहना है कि पंजाब सरकार ने शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर पर किसानों पर लाठियां बरसाई और उनके टेंट उखाड़ दिए। सरकार की इस कार्रवाई को हम सहन नहीं करेंगे और सरकार के खिलाफ पंजाब भर में धरना देंगे। डीसी दफ्तर का किसानों ने गेट बंद कर दिया ताकि कोई भी मुलाजिम अधिकारी गेट से अंदर बाहर ना जा सके।
