
फिरोजपुर पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक किलो 537 ग्राम हेरोइन मिली है। एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि लक्खोंके बहराम की पुलिस टीम बस अड्डा नया किला व गांव किली के पास जब गश्त कर रही थी तो सामने से एक बाइक पर दो युवक आते हुए देखे जो पुलिस को देखकर घबरा गए और बाइक पीछे की तरफ मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने दोनों का पीछा कर काबू किया और तलाशी लेने पर उनके पास से एक किलो 23 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद हुई। आरोपियों में लाजर वासी बस्ती खुशहाल सिंह वाला और अमनजीत सिंह वासी गट्टी राजोके के रूप में हुई है। इसके अलावा थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने सीमावर्ती गांव चूड़ीवाला में 514 ग्राम की हेरोइन बरामद की है। ये हेरोइन पाकिस्तानी ड्रोन ने खेत में फेंकी थी और इसे दो लोग उठाने आए थे जो वहां के लोगों को देखकर भाग गए। पुलिस ने हेरोइन अपने कब्जे में लेकर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.