
फिरोजपुर जिला सहकारी दूध उत्पादक यूनियन लिमिटेड वेरका फिरोजपुर डेयरी का वार्षिक समारोह संपन्न हुआ। इसकी प्रधान की फिरोजपुर डेयरी वेरका के चेयरमैन गुरभेज सिंह टिब्बी ने की। उन्होंने कहा किसानों की भलाई के लिए वेरका की ओर से दूध खरीद मूल्य में 15 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है।