
फिरोजपुर में 95 जगह पर योगा की क्लासें चल रही हैं। इसमें 3200 लोग हिस्सा ले रहे हैं। एसडीएम गुरमीत सिंह ने बताया कि यह क्लासें से पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही हैं। ताकि रोजमर्रा की जिंदगी के कामकाज से जो तनाव पैदा हो रहा है उससे मुक्ति पाए। यह क्लासें सुबह पार्कों में लगाई जाती हैं। योगा के माहिर लोगों को योगा करने के तरीके बताते हैं, ताकि उन्हें योगा करने से फायदा हो सके और लोग तंदुरुस्त रह सके। लोगों को छोटी-मोटी कई बीमारियों से निजात मिल सके।

Comments are closed.