धार: धार में एक युवती को सोशल मीडिया पर दोस्ती करना भाड़ी पड़ गया। युवक ने पहले तो वीडियो कॉल पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की फिर उसे मिलने अपने पास बुलाया। आरोपी ने यहां युवती के साथ फोटो ली। जिसके बाद से आरोपी उन्हें फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से पैसे वसूलने लगा। युवती की सगाई के बाद भी आरोपी उसे धमकी दे रहा है। जिस वजह से पीड़िता परिजनों सहित अमझेरा थाने गई और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।मामला, राजपुरा गांव का है। जहां परिजनों के साथ थाने पहुंची युवती का कहना है कि वह BA फाइनल की छात्रा है। युवती ने आगे बताया कि फरवरी में इंस्टाग्राम पर धुलेट के विशाल गहलोत नाम के लड़के से उसकी बातचीत शुरू हुई थी। धीरे-धीरे उनमें दोस्ती हो गई। आरोपी के साथ उसने 2-3 बार वीडियो कॉल पर बात की। पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी ने मिलने के लिए उसे अमझेरा के अमका-झमका मंदिर में बुलाया। उसने वहीं उसे प्रपोज किया लेकिन जब युवती ने मना किया तो नाराज आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और ये बात किसी को न बताने के लिए कहा। इसके बाद 28 मार्च को युवती परीक्षा देने के लिए कॉलेज गई तो आरोपी ने युवती के साथ सेल्फी ली।युवती की सगाई के बाद किया परेशानपीड़िता के अनुसार, आरोपी उसे परेशान करने लगा तो उसने बातचीत बंद कर दी। आरोपी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगता था। अब मेरी सगाई हो गई फिर भी आरोपी पैसों की मांग कर रहा है। 2 बार मैंने पैसे भी दिए। आरोपी धमकी देता था कि तेरी फोटो ससुराल वालों को दिखा दूंगा। आखिरी में परेशान होकर युवती थाने गई। टीआई कमल सिंह पंवार के अनुसार पीड़िता की इंटरनेट पर दोस्ती हुई, इसी दौरान वीडियो कॉलिंग पर बात हुई। युवती ने दो बार आरोपी को रुपए भी दिए हैं। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.