
चावल में फोन सुखाना
फोन पानी में गिर जाने या फिर गीले होने पर सबसे आसान घरेलू उपाय है उसे चावल में रखकर सुखाना। सोशल मीडिया पर इस तरह के DIY तरीके काफी शेयर किए जा रहे हैं और कई लोग इस तरीके को अपना भी रहे हैं, लेकिन क्या गीले फोन को चावल में रखना क्या सही उपाय है? या फिर इससे भारी नुकसान भी हो सकता है। गर्मियां आते ही आंधी, बारिश का मौसम शुरू हो जाता है। बिना मौसम के कभी भी बारिश हो सकती है और आपका फोन गीला हो सकता है। ऐसे में क्या आपको यह तरीका अपनाना चाहिए या नहीं?
चावल का इस्तेमाल करें या न करें?
ज्यादातर लोग कच्चे चावल में फोन इसलिए रखते हैं ताकि फोन की नमी को तेजी से सोख सके। चावल हवा में मौजूद नमी को तेजी से सोंखता है, जो गीले डिवाइस से पानी बाहर निकालने में कुछ हद तक मदद कर सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस देसी तरीके के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। हर घर में कच्चा चावल उपलब्ध रहता है।
हालांकि, एक्सपर्ट्स की मानें तो कच्चे चावल से गीले गैजेट्स को सुखाना अच्छा तरीका नहीं है। कई स्टडीज में यह साबित किया गया है कि फोन को चावल की बजाय खुले में छोड़ना भी उतना ही कारगर साबित होता है। कई दफा तो यह उससे भी बेहतर काम करता है।
कच्चा चावल फोन या डिवाइस के अंदर से पानी को पूरी तरह से नहीं खींच पाता है। ऐसे में कई छोटे इंटरनल पार्ट्स ज्यादा देर तक गीले रह सकते हैं, जिसकी वजह से जंग लगने और पार्ट डैमेज होने का खतरा रहता है। डिवाइस गीला होने की वजह से धूल आदि फोन के पार्ट्स में घुस सकता है।
फोन गीला होने पर क्या करें?
- अगर, आपका फोन गीला हो जाए तो तुरंत उसे पावर ऑफ कर दें और जल्दी ऑन करने की कोशिश न करें। ऐसा करने से डिवाइस में शॉर्ट-सर्किट का खतरा रहता है।
- इसके अलावा फोन के एक्सेसरीज जैसे कि सिम कार्ड और मेमोरी आदि को निकाल लें। ताकि वो अच्छे से सूख सके।
- फोन को पोंछने के लिए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करें, जो पानी को जल्दी सोंखने का काम करता है।
- अगर, घर में सिलिका जेल का पैकेट है तो उसे यूज करें। ये गीली चीजों को सुखाने में कारगर होता है।
- यही नहीं, आप अपने डिवाइस को पंखें के सामने रखें ताकि वो एयर ड्राय हो सके। अगर, हो सके तो डिवाइस को 24 से 48 घंटे तक छोड़ दें। ऐसा करने से डिवाइस के इंटरनल पार्ट्स भी सूख जाते हैं और भारी नुकसान होने से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें – iPhone 16 का दाम बढ़ने से पहले कर लें खरीदारी, यहां मिलेगा सबसे सस्ता

Comments are closed.