फौजी की पत्नी से गैंगरेप: आरोपियों ने वीडियो बनाकर 2 लाख रुपए भी ऐंठे, एक हिरासत में, इधर लव अफेयर के चलते युवक का अपहरण
ग्वालियर। बॉर्डर पर तैनात एक फौजी की पत्नी से दो युवकों ने गैंगरेप किया है। इतना ही नहीं महिला का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर चार साल तक उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करते रहे। महिला से 2 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुरार की हरिओम कॉलोनी में रहने वाली महिला के पति भारतीय सेना में जवान हैं। फरवरी 2018 में महिला घर के लिए ऑटोमेटिक गैस चूल्हा लेने के लिए ग्वालियर व्यापार मेला गई थी। यहां उसकी मुलाकात सेल्समैन गोविंद थापक से हुई। गैस फिटिंग करने के नाम पर गोविंद ने महिला से उसका पता और मोबाइल नंबर ले लिया। तीन दिन बाद वह महिला के घर पहुंचा और गैस फिटिंग करके चला गया। यहां उसने बातों ही बातों में घर का माहौल जज कर लिया। इसके दो दिन बाद वह फिर गैस चेक करने के बहाने आया। इस दौरान महिला घर पर अकेली थी। यहां उसने उसके साथ रेप किया और उसका न्यूड वीडियो शूट कर लिया। इसके बाद वह अक्सर घर आकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।
इतना ही नहीं गोविंद अपने एक दोस्त धर्मेन्द्र रजक को महिला के घर लेकर आया। यहां उसने और उसके दोस्त ने महिला के साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर मारपीट भी की। साथ ही महिला को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठ लिए।तंग आकर पीड़िता ने पति को फोन पर पूरी बात बताई। फिर मुरार थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है।
लव अफेयर के चलते युवक का अपहरण
इधर मुरार इलाके से युवक का अपहरण का मामला सामने आया है। गौरव बाथम नाम के युवक को घर में घुसकर तीन लोगों ने अगवा कर ले गए। परिजन की शिकायत पर CCTV की मदद से अपहरणकर्ताओं तक पुलिस पहुंची औरगौरव को मुक्त कराया। पुलिस ने 2 आरोपियों को भी पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों के परिवार की लड़की से गौरव का लव अफेयर था। आरोपियों ने सबक सिखाने के लिए अपहरण किया था।
लोको पायलट की सूझ-बूझ से बच गई जान
ग्वालियर में एक बार फिर “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” वाली कहावत सच साबित हुई है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक मुसाफिर की जान बच गई। दरअसल रविवार को शराब के नशे में पटरी पर उतरा एक मुसाफिर उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। ड्राइवर ने फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाया। ट्रेन रुकी लेकिन तब तक मुसाफिर इंजन के नीचे आ गया। ट्रेन स्टाफ और आसपास के लोगों ने मुसाफिर को बाहर निकाला। ट्रेन ड्राइवर की सजगता से मुसाफिर की जान बच गई।

Comments are closed.