भोपाल: सायबर क्राइम ब्रांच ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फ्रीलांसर डॉट कॉम पर नौकरी के नाम 54722 ठगी की थी। ठगे हुए पैसे को अपने पिता के बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे। इसके बाद दो अन्य खाते में भेजकर उसे एटीएम से निकाल लिया था। पुलिस ने आरोपी के पास एक मोबाइल, सिम कार्ड, बैंक पासबुक और दो एटीएम जप्त किए हैं। आरोपी ने अब पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी की बात कबूल की है।भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने शिव विहार कराला, दिल्ली का रहने वाले सुखवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुखवीर बी.कॉम सेकेंड ईयर की छात्र है। फ्रीलांसर डॉट कॉम पर जॉब देने के नाम पर ठगी करता था। फरियादी अनुज पटेल ने फ्रीलांसर डॉट कॉम पर जॉब के लिए लॉगिन किया था जिसके तुरंत बाद उसके पास जॉब का ऑफर आया, जिसमें टाईपिंग की जॉब करने की बात कही। जब फरियादी तैयार हो गया तो उसका व्हॉटसएप नंबर लेकर और अपने व्हॉटसएप नम्बर को +44 नम्बर से चेंज कर उससे चैट करने लगा। क्यू आर कोड भेजकर रजिस्ट्रेशन फीस, माईलस्टोन चार्ज, मीडिएटर कमीशन चार्ज, खाता वेरीफिकेशन आदि के नाम पर पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए। ट्रांजेक्शन चेन तोड़ने के लिए आरोपी पैसों को अन्य खातों में ट्रांसफर करके एटीएम से निकाल लेता था। जब आवेदक को शक हुआ तो उसने जॉब के लिए मना करके पैसे वापस मांगे। इसके बाद फरियादी से प्रोजेक्ट कैंसिलेशन चार्ज, रिफंड चार्ज, जीएसटी चार्ज आदि के नाम पर 54722 रुपए ऐंठ लिए। ठगी के बाद आरोपी ने अपना बदला हुआ व्हाट्सएप नंबर और फ्रीलांसर साइट को बंद कर दिया। सायबर क्राइम की टीम ने आरोपी के पास से एक मोबाईल फोन, एक सिम कार्ड, एक बैंक पासबुक, दो बैंक एटीएम कार्ड, व आरोपी का आधार कार्ड को जप्त किया गया हैं। सायबर क्राइम से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर. 9479990636 और राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 155260 पर संपर्क करें।

Comments are closed.