Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Bihar: 25 मई को बिक्रमगंज में आएंगे RLM के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जातीय जनगणना को बताया ऐतिहासिक फैसला UP: हिंडन एयरपोर्ट से भरी गई पटना और काशी की उड़ान, 20 मिनट देरी से रवाना हुई फ्लाइट; 338 यात्री थे सवार Haridwar Municipal Corporation Land Scam Four Suspended Including In-charge Assistant Municipal Commissioner - Amar Ujala Hindi News Live Mp: “summer Sports Training Camp-2025” Launched, Minister Sarang Said- Sports Talents Will Get A New Platform - Amar Ujala Hindi News Live - Mp:“ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर–2025” का शुभारंभ, मंत्... Chittorgarh Counting Of Offerings Completed Sanwaliaji More Than 25 Crores Recovered From Store Offering Room - Chittorgarh News Haryana: रोहतक के अटायल गांव में गोलीबारी, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल; मजदूरों के साथ हुई कहासुनी Himachal Pradesh: लो जी! दो युवाओं का 21 अप्रैल को था साक्षात्कार, 22 को मिला पत्र; यहां सामने आया मामला मुंबई इंडियंस ने जयपुर में 13 साल बाद दर्ज की जीत, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में हुआ ऐसा कमाल आतंकी हमले की साजिश नाकाम: अटारी बॉर्डर पर मिला हथियारों का जखीरा, पड़ोसी मुल्क से रची गई थी साजिश Congress dismisses caste census announcement as ‘diversionary tactic’ of government

फ्री में करें आधार कार्ड सेंटर फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन, सरकार दे रही है बड़ा मौका लाखों कमाने का, जानिए क्या हैं प्रक्रिया

आधार कार्ड ऐसा दस्तावेज हैं जोकि देश के हर एक नागरिक को एक यूनिक आईडी नंबर देता है. इसलिए इस दस्तावेज का इस्तेमाल किसी भी सरकारी कामों में एवं आपकी पहचान के लिए किया जाता है. बढती आबादी में हर दिन लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड सेंटर जाते हैं. इसके साथ ही आधार कार्ड में कुछ बदलाव करने हो, या किसी से लिंक करना हो तो वह काम भी आधार कार्ड सेंटर में जाकर ही किया जाता है. लोगों की भीड़ के चलते इन दिनों आधार कार्ड सेंटर की मांग बहुत अधिक होती जा रही हैं. इसी के चलते केंद्र सरकार आधार कार्ड सेंटर फ्रैंचाइज़ी देकर लोगों को पैसा कमाने का अवसर प्रदान कर रही हैं. यदि आप इस अवसर का लाभ उठाने के इच्छुक हैं तो हमारे इस लेख के साथ बने रहिये.

आधार कार्ड सेंटर फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यक लाइसेंस (Required License)

सरकार आधार कार्ड सेंटर की फ्रैंचाइज़ी उन्हीं लोगों को प्रदान करती हैं, जिनके पास इनका लाइसेंस होता है. अब बात आती हैं की लोगों को यह लाइसेंस कैसे प्राप्त होगा, तो आपको बता दें कि इसके लिए लोगों के लिए एक परीक्षा उत्तीर्ण करना बहुत आवश्यक होता है. और वह परीक्षा हैं यूआईडीएआई (यूआईडीएआई) की. लोगों को यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद यूआईडीएआई सर्टिफिकेट प्राप्त होता है. लेकिन इसके पहले एनरोलमेंट और बायोमेट्रिक दोनों का वेरिफिकेशन जरूरी है. अब आपको जब आधार कार्ड सेंटर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करना है, तो इसके लिए आप सीएससी सेंटर में जाएँ. और वहां जाकर आपको आधार कार्ड सेंटर में उपयोग होने वाले उपकरण एवं मशीन के साथ ही खुद का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद उसी सीएससी सेंटर द्वारा आपको आधार कार्ड सेंटर ओपन करने की स्वीकृति दे दी जाएगी, और फिर आप आधार कार्ड सेंटर ओपन कर सकते हैं.

अपने व्यवसाय को एमएसएमई के तहत रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

आधार कार्ड फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया (License Application Process)

आधार कार्ड सेंटर की फ्रैंचाइज़ी प्राप्त करने के लिए लगने वाले लाइसेंस के लिए आवेदन आप इस अधिकारिक लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं. इस पोर्टल का नाम है आधार टेस्टिंग एवं सर्टिफिकेट पोर्टल.इसके बाद आप इस वेबसाइट में दिए गये ‘साइन इन’ एवं ‘क्रिएट न्यू यूजर’ बटन में से ‘क्रिएट न्यू यूजर’ बटन दबाएँ.इसके बाद आपको आपकी स्क्रीन में 2 चीजें दिखाई देंगी, एक एक्सएलएल कोड एवं दूसरा शेयर कोड. आपको ये दोनों चीजें वहां इंटर करने से पहले अपने ई आधार कार्ड को डाउनलोड करना होगा. इसके लिए आपको इस अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.इस वेबसाइट में जाने के बाद जब आप अपना ई आधार कार्ड डाउनलोड करेंगे तो साथ में आपको शेयर कोड भी प्राप्त होगा.अपने ई आधार कार्ड को अब आप इसमें अपलोड कर दे, जिसे आप एक्सएमएल फाइल में करेंगे. और साथ में शेयर कोड भी इंटर कर दें.यह सब हो जाने के बाद आपको ‘एक्सट्रेक्ट’ बटन दबानी हैं और आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म शो हो जायेगा.यहाँ आप सभी जानकारी भरें और सबमिट कर दें. इसके बाद आपके ईमेल आईडी या मोबाइल में यूजर आईडी एवं पासवर्ड दोनों सेंड कर दिया जायेगा.अब आप इसका इस्तेमाल करके आधार टेस्टिंग एवं सर्टिफिकेशन के अधिकरिक पोर्टल पर लॉग इन कर सकेंगे.इसके बाद कंटिन्यू बटन पुश करें और आपकी स्क्रीन में एक अतिरिक्त फॉर्म खुलेगा जोकि लाइसेंस के लिए होगा इसे भरें.फॉर्म के साथ ही अपनी एक फोटो एवं डिजिटल सिग्नेचर भी अपलोड करें और अंत में ‘प्रोसीड तो सबमिट फॉर्म’ में क्लिक कर दें.

आधार कार्ड सेंटर में होने वाले जरुरी काम (Work)

नए आधार कार्ड बनाने का कामआधार कार्ड में कुछ गलतियों को सही कराने का काम जैसे नाम, घर का पता, फोन नंबर एवं जन्म तारीख आदि.यदि इसमें कोई फोटो अच्छी नहीं आती हैं तो उसे बदलने का काममोबाइल नंबर बदल गया हैं तो उसे भी आधार कार्ड में अपडेट करने का कामऔर ईमेल आईडी भी अपडेट करने के काम आदि.

ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से कमा सकते हैं घर बैठे ढेर सारा पैसा कैसे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

आधार कार्ड फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए भुगतान कैसे करें (Payment)

जब आप लाइसेंस के लिए आवेदन कर देंगे तो इसके बाद आपको इसके लिए कुछ भुगतान भी करना होगा. और भुगतान करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट में जाकर मेनू बार में क्लिक करना होगा. इसमें आप बैंक का नाम चुने जिसमे आपका खाता है, और साथ ही जनरेट रिसिप्ट पर क्लिक कर दें. इसके बाद चालान आपकी स्क्रीन पर शो होगा उसे आप डाउनलोड करके रख लें.

परीक्षा सेंटर बुक करने की प्रक्रिया (Center Booking Process)

जब आपने अपने लाइसेंस के लिए फॉर्म भर कर सबमिट कर दिया तो उसके बाद आपको 1 से 3 दिन के बाद अधिकरिक वेबसाइट में फिर से लॉग इन करना होगा.वेबसाइट में लॉग इन करने के बाद आप बुक सेंटर विकल्प पर जाएँ और वहां से अपने पास के सेंटर का चुनाव करें. जहाँ आपको परीक्षा देना है.परीक्षा की तारीख और समय का चुनाव भी आप खुद कर सकते हैं. ये करने के बाद आप फॉर्म सबमिट कर दें.  परीक्षा फॉर्म भरने के बाद आपको एडमिट कार्ड प्राप्त हो जायेगा जिसे आप प्रिंट कर लें.

बैंक की ओवरड्राफ्ट सुविधा क्या हैं और इससे व्यवसाय में क्या लाभ होता हैं जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

आधार कार्ड फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कुल खर्चा (Total Cost)

आधार कार्ड की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको कोई खर्च नहीं करना हैं लेकिन फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद उपयोग होने वाली मशीनों के लिए आपको कम से कम 1 लाख रूपये तक निवेश करना पड़ सकता है. लेकिन यह खर्च आधार कार्ड बनने में जिस भी मशीन की आवश्यकता होती हैं उसके लिए ही होगा. हालांकि इसमें आपकी मदद सीएससी सेंटर भी कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ प्राइवेट कंपनियों से भी आप आधार कार्ड की बायोमेट्रिक मशीनें खरीदने में मदद ले सकते हैं.

आधार कार्ड सेंटर की फ्रैंचाइज़ी लेने से लाभ (Profit)

आधार कार्ड सेंटर की फ्रैंचाइज़ी से आपकी बहुत अच्छी इनकम हो सकती हैं. इससे आप कम से कम 30 से 35 हजार रूपये तक की कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा सीएससी सेंटर द्वारा दिया जाने वाला कमीशन भी आपके लिए एक तरह से इनकम का जरिया बन सकता है.

भारत किसी कंपनी की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

इस तरह आप आधार कार्ड सेंटर के लिए आवेदन देकर खुद अपनी इसकी दुकान खोल सकते हैं. और अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

अन्य पढ़ें –

731320cookie-checkफ्री में करें आधार कार्ड सेंटर फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन, सरकार दे रही है बड़ा मौका लाखों कमाने का, जानिए क्या हैं प्रक्रिया
Artical

Comments are closed.

Bihar: 25 मई को बिक्रमगंज में आएंगे RLM के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जातीय जनगणना को बताया ऐतिहासिक फैसला     |     UP: हिंडन एयरपोर्ट से भरी गई पटना और काशी की उड़ान, 20 मिनट देरी से रवाना हुई फ्लाइट; 338 यात्री थे सवार     |     Haridwar Municipal Corporation Land Scam Four Suspended Including In-charge Assistant Municipal Commissioner – Amar Ujala Hindi News Live     |     Mp: “summer Sports Training Camp-2025” Launched, Minister Sarang Said- Sports Talents Will Get A New Platform – Amar Ujala Hindi News Live – Mp:“ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर–2025” का शुभारंभ, मंत्री सारंग बोले     |     Chittorgarh Counting Of Offerings Completed Sanwaliaji More Than 25 Crores Recovered From Store Offering Room – Chittorgarh News     |     Haryana: रोहतक के अटायल गांव में गोलीबारी, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल; मजदूरों के साथ हुई कहासुनी     |     Himachal Pradesh: लो जी! दो युवाओं का 21 अप्रैल को था साक्षात्कार, 22 को मिला पत्र; यहां सामने आया मामला     |     मुंबई इंडियंस ने जयपुर में 13 साल बाद दर्ज की जीत, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में हुआ ऐसा कमाल     |     आतंकी हमले की साजिश नाकाम: अटारी बॉर्डर पर मिला हथियारों का जखीरा, पड़ोसी मुल्क से रची गई थी साजिश     |     Congress dismisses caste census announcement as ‘diversionary tactic’ of government     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088