भिलाई: बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से ट्विन सिटी में रविवार को दिन भर झमाझम बारिश हुई।बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से ट्विन सिटी में रविवार को दिन भर झमाझम बारिश हुई। 24 घंटे में 10.8 मिलीमीटर बारिश हुई। सुबह से ही आसमान में बादलों का पहरा रहा इसकी वजह से दिन का तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक एक अवदाब तटीय पश्चिम बंगाल और उससे लगे उत्तर तटीय ओडिशा के ऊपर दीघा से 20 किलोमीटर पश्चिम में, और बालासोर से 70 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित है। इससे ट्विनसिटी सहित आसपास के इलाकों में मध्यम वर्षा हो सकती है। वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी पर अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। इससे ट्विनसिटी में भारी से मध्यम वर्षा हो सकती है।

Comments are closed.