जालंधर: आदर्श नगर में एक कोठी में चोरी करता हुआ पकड़ा गया चोरशहर के पॉश एरिया आदर्श नगर में देर रात लोगों ने एक चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथ काबू कर लिया। यह चोर एक बंदी पड़ी कोठी में से एसी को चोरी करके ले जा रहा था। जिस घर में यह चोरी करने के लिए चोर घुसा था उसके मालिकान इंग्लैंड में रहते हैं और कोठी की देखरेख पडोसी करते हैं।पड़ोसियों ने बताया कि देर रात उन्हें घर में कुछ आवाजें सुनाई दीं। जिन्हें सुनकर उन्होंने मोहल्ले के कुछ अन्य लोगों को भी जगाया। इसके बाद कोठी की घेराबंदी करके कोठी के अंदर गए तो देखा की चोर कोठी में पड़े एसी को तोड़ रहा था। उसके पार्टस को अलग कर रहा था। पड़ोसियों ने उसे वहीं पर धर दबोचा। इसके बाद उन्होंनं पुलिस के सूचित किया। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई औप चोर को अपने साथ ले गई।पकड़े गए चोरी के आरोपी ने अपना नाम मोनू बताया है। चोरी के आरोपी ने कहा कि उन्हें कुछ गंभीर बीमारी है जिसके इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं है। इसलिए वह कोठी में चोरी करने के लिए आया था। उसने कहा कि वह कोठी में पहली बार चोरी करने के लिए आया था। हालांकि पड़ोसियों का कहना है कि चोर कोठी से बाथरुम में लगी टूटियां, घर में पड़ा गैस सिलेंडर तक चोरी कर चुके गहैं।लोगों का कहना है कि पकड़ा गया युवक नशे का आदी लगता है। यह नशे की लत को पूरा करने के लिए घरों में चोरियां या फिर लूटपाट करते हैं। चोर घर में दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसा था। उसने घर में पड़े बैड बाक्स इत्यादि को भी खंगाला था। वहां पर जब उसे कोई कीमती चीज नहीं मिली तो उसने घर के अंदर पड़े एसी को तोड़कर उसके पार्ट खोलने शुरु कर दिए। लेकिन आवाज होने पर पकड़ा गया।इसी मोहल्ले में बैंक मैनेजर का घर भी साफ कर गए थे चोरआदर्श नगर जहां पर लोगों ने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा है उसी मोहल्ले में एक बैंक अधिकारी के घर को भी चोर साफ कर गए थे। बैंक मैनेजर पिछली छह सात महीनों से अपने परिवार के साथ इलाज के सिलसिले में कोलकाता गए हुए थे कि पीछे से चोर घर से सारी कीमती सामान चोरी कर ले गए। शहर में रहती उनकी बेटी घर की देखरेख करती थी लेकिन चोरों ने देखा कि बेटी भी घर पर नहीं आ रही है तो उन्होंने मौका देखते ही घर को पूरी तरह से खंगाल डाला था। पड़ोसियों को भी बैंक अधिकारी के घर में चोरी का तब पता चला था जब सुबह उन्होंने घर के गेट व दरवाजे खुले देखे थे। इस चोरी को भी पुलिस अभी तक ट्रेस नहीं कर पाई है।

Comments are closed.