Parenting Mistakes: बच्चे के जन्म लेते ही माता-पिता की यह पहली कोशिश रहती है कि वो अपने बच्चे को अच्छी परवरिश दें। ऐसा करते समय वो अपनी तरफ से कोई कसर पीछे नहीं छोड़ना चाहते हैं। बावजूद इसके कई बार जाने-अनजाने में की गई कुछ गलतियां बच्चों के जीवन पर बुरा असर डालकर उनके आत्मविश्वास को कम करने का काम कर सकती हैं। बच्चों का आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए जरूरी है कि पेरेंट्स अपने बच्चे की हर बात को ध्यान से सुनें। उनके ऐसा करने से बच्चे का कॉन्फिडेंस लेवल ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी अच्छी तरह होगा। आइए जानते हैं आखिर कौन सी हैं वो 3 गलतियां, जिनसे कमजोर होता है बच्चों का आत्मविश्वास।
पेरेंट्स को नहीं करनी चाहिए पेरेंटिंग से जुड़ी ये गलतियां-
बच्चे की कमजोरियों को दूसरों से शेयर करना-
कई बार पेरेंट्स अपने बच्चे की कमियों को दूसरे लोगों के साथ शेयर करके उनका आत्मविश्वास कमजोर बना देते हैं। ऐसी गलती ना करें। आपके ऐसा करने से ना सिर्फ आपके बच्चे का मनोबल कमजोर होगा बल्कि उसकी सोच अपने पेरेंट्स के प्रति भी नेगेटिव बन जाएगी।
बच्चे को गलती करने से रोकना-
बच्चे हो या बड़े, गलतियां हर व्यक्ति के जीवन में एक नया अनुभव लेकर आती हैं। व्यक्ति अपनी गलतियों से हर दिन कुछ न कुछ नया सिखता है। लेकिन कुछ पेरेंट्स अपने बच्चे को हर काम के लिए सिर्फ इसलिए टोकते रहते हैं ताकि उनका बच्चा कोई गलती ना कर बैठें तो अपनी इस आदत को तुरंत बदल डालिए। अगर आपका बच्चा कोई गलती कर देता है तो उसे डांटने की जगह प्यार से समझाते हुए आगे बढ़ने के लिए तैयार करें।
बच्चों के हर छोटे-बड़े काम खुद करना-
कई पेरेंट्स अपने बच्चे के हर छोटे-बड़े काम उन्हें छोटा समझकर खुद करने लग जाते हैं। लेकिन ऐसा करके वो अपने बच्चे का आत्मविश्वास खुद ही कमजोर बना रहे होते हैं। ऐसे बच्चे कभी भी आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन से जुड़ा कोई फैसला खुद नहीं कर पाते हैं। उन्हें अपने जीवन का हर फैसला लेने के लिए अपने पेरेंट्स की जरूरत पड़ती है।

Comments are closed.