चंदौली: मुगलसराय कोतवाली के यूरोपियन कालोनी के क्वार्टर नंबर 118 ए में बीती रात युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक 30 वर्षीय शहजाद उर्फ टीपू के पिता रेलवे में कार्यरत हैं। बताया जाता है कि गृह कलह से उबकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दिया।सुबह घटना की जानकारी होने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मामले के जांच-पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार, शहजाद की पत्नी अपने मायके बिहार प्रांत के आरा गई हुई है। उसके दो बच्चे भी हैं।मुगलसराय में रोते-बिलखते मृतक के परिजन।पुलिस बोली मामले की जांच की जा रही हैकोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया गृह कलह के कारण आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मामले की पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा। घरवालों को सुबह जानकारी हुई जब उन्होंने मृतक के कमरे का दरवाजा खोला। अंदर की स्थिति देखकर सभी सन्न रह गए।

Comments are closed.