Top 5 Men’s Fashion: अगर आपको पुरुषों के लिए आने वाले फैशन की समझ नहीं है, तो आप इस आर्टिकल को फॉलो कर सकते है. हम यहां आपको पुरुषों के लिए आने वाला टॉप ब्रांड के आउटफिट्स लेकर आए है. यहां मिलने वाले सभी ट्रेंडी फैशन आउटफिट्स आपके पर्सनैलिटी को इन्हैंस करते है. इसको आप आराम से किसी भी मौसम में कैरी कर सकते है. इनका फैब्रिक बहुत ही लाइट और सॉफ्ट होता है. इस लेख में हम आपको टॉप 5 मेन्स फैशन के बारे में बता रहे है. यहां मिल रहे सभी क्लोथ्स आपकी आलमारी का हिस्सा जरूर होना चाहिए. शानदार कलर और डिजाइन पैटर्न के साथ आने वाले इन फैशन आउटफिट्स के साथ आपको स्मार्ट और डैशिंग लुक मिलने वाला है. इन्हें आप रेगुलर और कैजुअल वेयर के लिए भी ले सकते है. इनको लोगों ने काफी पसंद किया है और हाई रेटिंग भी दी है.
Top 5 Men’s Fashion में क्या है खास?
यहां हमने आपके लिए क्लासिक सफेद शर्ट, डार्क वॉश जीन्स, चिनो पैंट, ब्लेज़र और फॉर्मल जूते लिस्ट किया है. यह सभी आपकी पर्सनालिटी को इंप्रेसिव और डैशिंग बनाते है. इनको आप ऑफिस हो या फॉर्मल ओकेजन पर पहन सकते है. जबरदस्त कंफर्ट और परफेक्ट स्टाइल के लिए इनको आप आराम से यूज कर सकते है. ये सभी टॉप 5 फैशन पुरुषों की स्टाइलिंग और उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने का काम करती है. यहां मिल रहा शर्ट हाई क्वालिटी फैब्रिक से बना है. इन शर्ट को आप न सिर्फ कैजुअली बल्कि ऑफिस में भी पहनकर जा सकते हैं. साथ ही यहां मिल रही जींस भी काफी कंफर्टेबल होती हैं. कपड़ों के साथ जूतें भी पुरुषों के लुक को एन्हॉन्स करने का काम करती है. ऐसे में फॉर्मल लुक पाने के लिए आप यहां मिल रहे ब्लैक शूज का सेलेक्शन कर सकते हैं.
1. Mast & Harbour Single-Breasted Textured Blazer
पुरुषों के लिए आने वाला यह सिंगल-ब्रेस्टेड टेक्सचर्ड ब्लेज़र काफी अट्रैक्टिव हैं. इस Trendy Men’s Wear में आपको परफेक्ट लुक के साथ स्मार्ट पर्सनैलिटी मिलने वाली है. हल्के ब्रांउन कलर का यह ब्लेज़र ठोस पैटर्न और रेगुलर फिट साइज़ के साथ आ रहा है. लैपल कॉलर वाला यह डबल बटन क्लोज़र वाला ब्लेज़र सिंगल-ब्रेस्टेड और फूल आस्तीन में आ रहा है.
इसमें आपको पाँच जेबें मिल रही है. इस ब्लेज़र को बनाने में 100% पॉलिएस्टर मटीरियल का प्रयोग किया गया है. इन्हें कैजुअल और फॉर्मल, हर ओकेजन पर स्टाइल किया जा सकता है. इसमें आपको कई कलर और साइज ऑप्शन मिल जता है. Mast & Harbour Single-Breasted Textured Blazer Price: Rs 2519
2. Louis Philippe Men Black Leather Solid Formal Oxfords
लुई फिलिप ब्रांड का यह पुरुषों के लिए आने वाला ठोस पैटर्न वाला ब्लैक कलर का ऑक्सफ़ोर्ड डिजाइन शूज है. लेस-अप मॉडल के साथ आने वाला इस Latest Fashion Trends For Men शूज का ऊपरी हिस्सा लेदर से बना है. यह 2 प्लास्टिक शू हॉर्न के साथ आता है. रबर आउटसोल वाला यह शूज स्टैक्ड हील में मिलस रहा है.
कंपनी जूते के साथ आपको 6 महीने की वारंटी दे रही है. अपने फॉर्मल लुक को कंप्लीट बनाने के लिए यह शूज खरीदना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस शूज को आप शादी, पार्टी या फिर ऑफिस में भी पहनकर जा सकते हैं. Louis Philippe Men Black Leather Solid Formal Oxfords Price: Rs 2749
3. HIGHLANDER Men Teal Green Slim Fit Solid Chinos
पुरुषों के लिए आने वाला यह ग्रीन कलर का स्लिम फिट साइज वाला सॉलिड चिनोस है. यह मिड-राइज़ चिनोज़ बटन क्लोज़र और 5 पॉकेट के साथ आ रहा है. स्लिम फिट साइज में आने वाले इस Trendy Men’s Wear पैंट को कॉटन फैब्रिक से तैयार किया गया है, जिससे यह ब्रीदेबल और कम्फर्टेबल रहता है.
इस चिनोस पैंट को आप आउटिंग, ऑफिस, डेट और यात्रा के लिए पहन सकते है. यह पैंट पूरे दिन पहनने के लिए बहुत अच्छा है. यह कई साइज में भी आपको मिल जाता है. एलिगेंट लुक के लिए आप इसे ट्राय कर सकते हैं. HIGHLANDER Men Teal Green Slim Fit Solid Chinos Price: Rs 389
यह भी पढ़ें: Valentine Gifts For Him: वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकती हैं ये 5 चीजें
4. WROGN Men Slim Fit Light Fade Stretchable Jeans
यह पुरुषों के लिए आने वाला स्लिम फिट साइज वाला लाइट फेड स्ट्रेचेबल जींस पैंट है. यह Top 5 Men’s Fashion में आने वाली गहरे रंग की हल्की फीकी नीली जींस है. यह जींस 5 पॉकेट के साथ आ रही है. बटन और ज़िप बंद के साथ आने वाली इस जींस को 99% कॉटन और 1% स्पैन्डेक्स कपड़े से तैयार किया गया है.
यह जींस पार्टी या आउटिंग के लिए ये बढ़िया ऑप्शन है. इसको आप मशीन वॉश कर सकते है. स्नीकर पर यह जींस आपको गजब का लुक देती है. ऐंकल लेंथ में ये आपको स्टाइलिश लुक दे सकती है. स्ट्रेचेबल फैब्रिक होने से कंफर्ट लेवल बढ़ जाता है. WROGN Men Slim Fit Light Fade Stretchable Jeans Price: Rs 1099
5. MISCHIEF MONKEY Classic Tailored Fit Mandarin Collar Cotton Opaque Casual Shirt
यह एक क्लासिक टेलर्ड फिट वाला मंदारिन कॉलर के साथ आने वाला कैज़ुअल शर्ट है. बटन क्लोजर वाली यह शर्ट 100% कॉटन फैब्रिक से बनी है. इस Latest Fashion Trends For Men में आपको पूरे दिन आराम वाली फील मिलेगी. फुल आस्तीन में आ रही यह शर्ट पहनने पर काफी ज्यादा कंफर्टेबल हैं.
फॉर्मल ओर कैजुअल दोनों ही परपस से पहनने के लिए यह शर्ट बेस्ट रहेगी. सॉलिड पैटर्न वाली यह शर्ट व्हाइट कलर की है. इसको आप किसी भी डार्क कलर की ट्राउजर या फिर जींस के साथ पहन सकते हैं. MISCHIEF MONKEY Classic Tailored Fit Mandarin Collar Cotton Opaque Casual Shirt Price: Rs 824
Top 5 Men’s Fashion में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.