बजट में शेयर की बिक्री से शॉर्ट टर्म में होने वाले कैपिटल गेन पर 15% से बढ़ाकर 20% और लॉन्ग टर्म में बिक्री पर 10% की जगह 12.5% की दर से टैक्स वसूलने का ऐलान शेयर बाजार पर आज भी दिखाई दे रहा है। बजट के दिन लाल निशान में बंद होने के बाद आज भी बाजार कमजोर खुला है। बीएसई सेंसेक्स 117.20 अंक टूटकर 80,311.84 अंक पर खुला है। वहीं एनएसई निफ्टी 35.75 अंकों की कमजोरी के साथ 24,443.30 अंक पर पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगर बाजार में और कमजोरी आती है तो बड़ी गिरावट आ सकती है।

Comments are closed.