Budget Session 2025: सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई। बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार, 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। उसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा। जिसके बाद 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। 5 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते संसद की कार्यवाही नहीं होगी। सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को खत्म होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा। बजट सत्र 4 अप्रैल को खत्म होगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की बैठक की अध्यक्षता
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की, जो राजनीतिक दलों को सरकार के विधायी एजेंडे के बारे में सूचित करने और सत्र के दौरान उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर जानकारी प्राप्त करने के लिए बुलाई जाती है। संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक खत्म होने के बाद बताया कि इसमें 36 दलों के 52 नेता शामिल हुए थे। सभी पार्टियों के फ्लोर लीडर ने बताया कि वे सत्र में क्या चाहते हैं।
बजट सत्र में 16 बिल लाएगी केंद्र सरकार
बताते चलें कि बजट सत्र, साल का पहला सत्र होता है। बजट सत्र के बाद संसद में मॉनसून सत्र और अंत में शीतकालीन सत्र चलता है। इस बजट सत्र में सरकार कई बिल लाने की तैयारी में है। संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि बजट सत्र के लिए कुल 16 बिल और 19 बिजनेस पहले से ही संसद में लिस्ट हैं। सरकार द्वारा इस बजट सत्र में लाए जाने वाले बिलों में वक्फ और इमीग्रेशन से जुड़े बिल भी शामिल हैं, जो सबसे अहम और महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं।
सर्वदलीय बैठक में कई पार्टियों के नेता हुए शामिल
आज हुई इस बैठक में देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल हुए। बजट सत्र से पहले आयोजित किए गए इस सर्वदलीय बैठक में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा, कांग्रेस के गौरव गोगोई और जयराम रमेश, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के टी.आर. बालू, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू भी बैठक में शामिल हुए।

Comments are closed.