
बठिंडा के विधानसभा क्षेत्र मोड़ मंडी से विधायक सुखबीर सिंह माइसरखाना का लगातार पिछले दिनों से हलके के लोग अलग-अलग गांव में विरोध करते कर रहे हैं। वीरवार को विधायक गांव चनारथल पहुंचे तो वहां लोगों एवं किसानों ने विधायक का जमकर विरोध किया। इस दौरान विधायक की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस फोर्स ने लोगों को धक्के मारे। इसके बाद गुस्साए लोगों ने पंजाब सरकार और आप विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि पहले कमालू को जिताया तो उसने बेड़ा गर्क कर दिया था अब जब सुखबीर को जिताया तो उसने बिलकुल ही बेड़ा गर्क करके रख दिया है।

Comments are closed.