बड़ी अपडेट, ICAI CA इंटर और फाइनल मई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, लिंक एक्टिव, ऐसे करें डाउनलोड, फॉलो करें ये स्टेप्स
ICAI CA Inter Final May Exam 2025: इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए इंटरमीडिएट और फाइनल मई सेशन परीक्षा के लिए डमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। लिंक एक्टिव हो चुका है। उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट www.icai.org पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी जानकारी जैसे कि यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी। यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है तो “Forget Password” के ऑप्शन को चुन सकते हैं।
आईसीएआई सीए एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। इसमें उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम एवं एड्रेस, फोटोग्राफ, सिग्नेचर, एग्जाम माध्यम, ग्रुप इत्यादि जानकारी उपलब्ध होती है।
कब होगी परीक्षा?
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 3 से 14 मई तक दो समूहों में देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी। इसकी अवधि 2 घंटे होगी। वहीं सीए फाइनल परीक्षा 2 से 13 मई तक दो समूहों में आयोजित की जाएगी। इसकी अवधि 3 घंटे होगी। दोनों ही परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को उत्तर के लिए हिन्दी या इंग्लिश माध्यम में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जाएगा। एग्जाम ऑफलाइन पेन और पेपर मोड में होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आईसीएआई के ई-सर्विसेज पोर्टल eservices.icai.org पर जाएं।
- होम पेज पर “सीए इंटर/सीए फाइनल मई 2025 परीक्षा एडमिट कार्ड” का लिंक दिखेगा।
- जिस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं उसके लिंक पर लिंक क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा। यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें।
- लॉग इन करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा।
- प्रवेश पत्र में दिए गए विवरण को सत्यापित करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में एडमिट कार्ड का प्रिन्ट आउट जरूर निकाल लें।
सीए फाउंडेशन परीक्षा की तारीख
आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन मई सेशन की तारीख भी घोषित कर दी है। देशभर के विभिन्न शहरों में एग्जाम 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित होगा। एडमिट कार्ड जल्द ही उपलब्ध होंगे। अपडेट्स के लिए नियमित तौर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

Comments are closed.