दुर्ग: रायपुर पुलिस के साथ मीटिंग करते गृह मंत्रीछत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज दुर्ग जिले की कानून व्यवस्था को लेकर रिव्यू मीटिंग करेंगे। इस बैठक में आईजी दुर्ग बीएन मीणा, एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव सहित अन्य बड़े पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे। बैठक दो घंटे बाद दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 20 अगस्त शनिवार को रायपुर और दुर्ग जिलों की कानून व्यवस्था को लेकर रिव्यू मीटिंग बुलाई है। रायपुर जिले की रिव्यू मीटिंग सुबह 11 बजे से चल रही है। इस बैठक के खत्म होने के बाद गृह मंत्री सीधे दुर्ग जिले के लिए रवाना होंगे। यहां लंच करने के बाद सीधे कलेक्टोरेट दुर्ग पहुंचेंगे।यहां सभागार में वे दुर्ग जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ जिले में बढ़ते अपराध और सड़क हादसों को लेकर समीक्षा करेंगे। दुर्ग आईजी बीएन मीणा के पास इस समय रायपुर आईजी का भी प्रभार है। इसलिए वह गृहमंत्री के साथ रायपुर की समीक्षा बैठक में शामिल हुए हैं। इसके बाद वो दुर्ग की बैठक में शामिल होंगे।बैठक में उठेगा ग्रामीणों की लाठी से पिटाई का मामलाकुम्हारी थाना अंतर्गत उरला में हुए सड़क हादसे और एनएच में चक्का जाम के बाद पुलिस ने जिस तरह ग्रामीणों को आधी रात को डंडे से पीटा। उससे ग्रामीणों में काफी नाराजी है। वहां के लोगों और स्थानीय नेताओं ने गृह मंत्री से इसकी शिकायत की है। शिकायत में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में गृह मंत्री इस मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे और एसपी व आईजी से इस संबंध में चर्चा करेंगे।

Comments are closed.