अंबाला: वारदात के बाद से पीड़ित के घर तैनात किए 2 पुलिस कर्मचारी।हरियाणा के अंबाला जिले में गाली-गलौज करने से रोका तो बदमाशों ने घर में घुसकर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली साइड से चली गई। बदमाश गांव पीर माजरी (नगौली) में लगे गोगा माड़ी मेले में आए हुए थे। वारदात के बाद से युवक का परिवार दहशत में है। उधर, परिवार की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात की गई है।स्कूल की दीवार पर बैठ नशा कर रहे थे बदमाशगांव पीर माजरी निवासी रोहित कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात उनके गांव में गोगा माड़ी मेले का आयोजन था। मेले में आए 4-5 युवक उनके घर के पास लगते स्कूल की दीवार पर बैठकर नशा कर रहे थे। आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। वह अपने घर से बाहर निकला और युवकों को गाली-गलौज करने से मना किया। उसके पिता ने भी युवकों को वहां से चले जाने की अपील की थी। बताया कि युवकों ने उसके पिता निर्मल सिंह के साथ भी अभद्रता की और वहां से चले गए।बदमाश ने तानी दोनाली, बोले-अब कर बकवासरोहित ने बताया कि 15-20 मिनट बाद बाइक सवार बदमाश आए। इनमें से एक के हाथ में दोनाली और 2 के हाथ में तलवारें थी, जबकि बदमाश बाइक पर बैठा रहा। बताया कि हाथ में दोनाली लिए बदमाश उसके घर में घुस गया और दोनाली तान घर से बाहर निकले की बात कही। जैसे ही वह बाहर भागने लगा तो बदमाश ने फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली साइड से चली गई। बताया कि हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।पुलिस ने आरोपी गांव भुरेवाला निवासी अजय समेत अन्य 3 के खिलाफ धारा 307, 452, 506 व 34 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.