सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है। इसी कड़ी में रविवार का दिन सूर्यदेव की पूजा के लिए बेहद ख़ास माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि रविवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करने, सूर्य को अर्घ्य देने और विशेष पूजा करने से कुंडली में सूर्य ग्रह मज़बूत होता है। इससे न सिर्फ़ सेहत और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है बल्कि समाज में मान सम्मान भी मिलता है।
रविवार को घर नींबू से जुड़े कुछ ख़ास उपाय किए जाएं तो यह दिन और भी फलदायी बन सकता है। नींबू को नकारात्मक ऊर्जा दूर करने और काम में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए बेहद ख़ास माना जाता है। कई लोग रविवार को इन टोटकों को अपनाकर अपने बिगड़े काम सुधारते हैं हैं और क़िस्मत का साथ पाते हैं। आइए जानते हैं इस रविवार कौन कौन से नींबू उपाय (Astro Tips) अपनाकर आप भी अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं।
रविवार को नींबू से करें ये उपाय और पाएं सफलता
नींबू को बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला फल माना जाता है। अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ रहे हैं या बार-बार रुकावटें आ रही हैं, तो रविवार के दिन सुबह स्नान करके एक ताजा नींबू लें। उसे अपने ऊपर से सात बार घड़ी की दिशा में घुमाएं और किसी सुनसान जगह पर जाकर फेंक दें। ध्यान रहे कि पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा करने से आपके ऊपर मंडरा रही नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और कामों में आने वाली बाधाएं हटती हैं।
इसके अलावा, एक नींबू को बीच से काटकर उसमें थोड़ा सा नमक और काली मिर्च भरकर मुख्य दरवाजे पर रखने से भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती। इस छोटे से उपाय से घर का वातावरण सकारात्मक बना रहता है और मन शांत होता है, जिससे निर्णय लेने में भी आसानी होती है।
व्यापार और नौकरी में तरक्की के लिए
अगर बिजनेस या नौकरी में लगातार परेशानियां आ रही हैं या प्रमोशन में अड़चन हो रही है, तो रविवार के दिन एक नींबू और चार लौंग का एक खास उपाय किया जा सकता है। इसके लिए एक ताजे नींबू में चार लौंग लगाकर ‘ॐ श्री हनुमते नमः’ मंत्र का 21 बार जाप करें और फिर उस नींबू को अपने साथ ऑफिस या दुकान में रख लें। ऐसा करने से व्यापार में वृद्धि और नौकरी में सफलता मिलने के योग बनते हैं।
नींबू का यह छोटा सा उपाय न केवल आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि काम की बाधाओं को भी काफी हद तक दूर कर सकता है। ध्यान रखें कि इस उपाय के दौरान आपका मन पूरी तरह एकाग्र होना चाहिए और मन में नकारात्मक विचार न आएं। सकारात्मक सोच के साथ किया गया टोटका जल्दी असर दिखाता है।
क्यों असरदार माने जाते हैं नींबू के टोटके?
नींबू को शुद्धता और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। यह माना जाता है कि नींबू की तेज सुगंध वातावरण में फैली नकारात्मकता को खत्म करती है। यही वजह है कि पुराने समय से नींबू-मिर्ची का इस्तेमाल नजर उतारने और बुरी शक्तियों से बचाव के लिए किया जाता रहा है।
रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है और सूर्य को ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। नींबू के उपाय रविवार को करने से सूर्य से जुड़ी समस्याओं जैसे आत्मविश्वास की कमी, सम्मान में गिरावट या निर्णय क्षमता में कमजोरी जैसी दिक्कतों को दूर करने में मदद मिलती है। यही कारण है कि नींबू से जुड़े टोटके बहुत असरदार माने जाते हैं, खासकर जब इन्हें श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाए।
विशेषज्ञों की मानें तो नींबू से जुड़े उपाय करने से न केवल मानसिक शांति मिलती है बल्कि जीवन में सकारात्मकता भी बढ़ती है, जो सफलता की ओर ले जाती है।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।
