
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डीसी दफ्तर के सामने केंद्र सरकार द्वारा घोषित बजट की कापियां जला रोष प्रदर्शन किया गया। आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की नेता बलराज कौर और मनदीप कौर ने बताया केंद्र सरकार के बजट की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया है। केंद्र सरकार ने इस बजट में उनके वेतन में एक भी पैसा नहीं बढ़ाया है। 2018 से उनकी वेतन वृद्धि स्थिर है। जबकि 2018 से 2025 तक महंगाई दर काफी बढ़ चुकी है। अल्प वेतन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के घरों में चूल्हा चलाना संभव नहीं है। इस बार केंद्र सरकार के बजट से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। आज बरनाला जिले की आंगनबाड़ी वर्करों ने एकजुट होकर डीसी कार्यालय के समक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया है। अगर केंद्र सरकार ने वेतन नहीं बढ़ाया तो वे संघर्ष तेज करेंगी और मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया।

Comments are closed.