नर्मदापुरम: नर्मदापुरम शहर के वार्ड नंबर बडी बजरिया के नाले में एक युवक बाइक सहित गिर गया। युवक को वार्ड के युवाओं ने बचा लिया। वार्ड के युवाओं की जागरुकता से युवक की जान बच गई। बड़ी बजरिया के नाले में बरसाती पानी आने से तेज बहाव था। जहां से ये युवक निकल रहा था। रास्ता ठीक नहीं होने से उसकी बाइक फिसलकर नाले में गिर गई। हालांकि लोगों ने उसे बचा लिया।ग्राउंड रिपोर्टMP में सबसे ज्यादा बारिश वाले 8 जिलों में हाल-बेहाल:सड़कों पर भरा पानी, सैंकड़ों कॉलोनियां जलमग्न

Comments are closed.