
मानसून में भीषण गर्मी से राहत तो मिलती है लेकिन इसके बावजूद यह मौसम अपने साथ कई मुश्किलें भी लेकर आता है। इन्हीं मुश्किलों में से एक है कि इन दिनों धूप कम ही निकलती है जिसकी वजह से गीली चीजों को सुखाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। कपड़ों को सुखाने के लिए तो हम वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कर लेते हैं जिसके बाद थोड़ी सी हवा मिलने पर कपड़े आसानी से सूख जाते हैं। लेकिन बारिश के मौसम में अगर जूते गीले हो जाएं तो उन्हें कैसे सुखाया जाए ये एक आम समस्या है जो लगभग सभी को होती है। आपकी इसी प्रॉब्लम का एक झटपट सा सॉल्यूशन आज हम लेकर आए हैं।
हेयर ड्रायर बनेगा इंस्टेंट सॉल्यूशन
बारिश के मौसम में जूतों को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। यूं तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बालों को सूखाने के लिए किया जाता है लेकिन बारिश के मौसम में आप जूतों को सुखाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर ड्रायर से बेहद गीले जूतों को भी सूखाया जा सकता है। हालांकि अगर जूता पूरी तरह से गीला हो गया है तो पहले कुछ देर के लिए उसे कहीं पर लटका दें ताकि उसका पानी निकल जाए। जब जूते से पानी टपकना बंद हो जाए तब इसे हेयर ड्रायर से सूखाना शुरू करें। हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा जूते के एक्स्ट्रा मॉइश्चर को हवा में उड़ा देगी।
बाजार में शूज ड्रायर भी है मौजूद
बारिश के मौसम में गीले जूतों से जुड़ी समस्या को देखते हुए मार्केट में शूज ड्रायर बिकना भी शुरू हो गया है। शूज ड्रायर को स्पेशली इस तरह से तैयार किया गया है, जिससे जूतों को आसानी से जल्दी सुखाया जा सके। कई ऑनलाइन स्टोर पर ये शूज ड्रायर अलग-अलग रेंज में उपलब्ध हैं। शूज ड्रायर की मदद से गीले जूतों को चंद मिनटों में आसानी से सूखाया जा सकता है।
इस तरह करें न्यूजपेपर का इस्तेमाल
अगर आप हेयर ड्रायर या शूज ड्रायर का अरेंजमेंट नहीं कर सकते हैं तो आप न्यूज़पेपर का इस्तेमाल करके भी अपने गीले जूतों को सूखा सकते है। न्यूज़पेपर से जूतों को सुखाने के लिए सबसे पहले जूते के अंदर के सोल को बाहर निकाल दें और उसे अलग से पंखे में सूखने के लिए रख दें। अब जूते के अंदर न्यूजपेपर को अच्छे से भर दें। न्यूजपेपर जूते के अंदर का एक्स्ट्रा पानी सोख लेगा। न्यूज़ पेपर को बार-बार तब तक बदलते रहें जब तक जूते का पूरा पानी सूख ना जाए। अब जूते से एक्स्ट्रा मॉइश्चर हटाने के लिए उसे कुछ देर के लिए तेज चल रहे पंखे के नीचे रख दें।
टिप: जूतों को सुखाने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि जूते के लेस, सोल सबको अलग-अलग करके सुखाएं। इससे ये आसानी से झटपट सूख जाएंगे।
