जालौन: जालौन के कालपी में बीच सड़क पर ननद और भाभी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां बर्तन रखने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हुई और यह मारपीट सड़क पर जा पहुंची। मारपीट को देख महिला के पति ने दोनों को अलग करने का प्रयास किया, लेकिन पति भी ननद भाभी के हाथ से पिट गया। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।पूरा मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज इलाके का है। जहां के रहने वाले दिनेश कुमार उर्फ भगत की पत्नी दुर्गा और बहन रेखा के बीच घर में बर्तन रखने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि इनके बीच मारपीट हो गई। दोनों की यह मारपीट सड़क पर जा पहुंची। जहां इनके बीच जमकर हाथापाई हुई। ननद भाभी की लड़ाई देखते हुए वहां हुजूम उमड़ पड़ा। इस हाथापाई की जानकारी मिलते ही दुर्गा का पति को दिनेश दोनों को बीच बचाव करने के लिये मौके पर पहुंचा। लेकिन दोनों मानने के लिए तैयार नहीं हुआ।जालौन में मारपीट करती ननद-भाभी।सड़क पर ननद-भाभी का हाईवोल्टेज ड्रामाजिसके बाद दिनेश ने दोनों के बाल पकड़ते हुए अलग किया। काफी देर तक सड़क पर ननद-भाभी का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जिसका वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

Comments are closed.