
जो रूट
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच अब दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी चल रही है। भारतीय टीम पहला मैच हार चुकी है और अब उसकी कोशिश होगी कि कम से कम दूसरा मैच तो बचाया जाए, लेकिन ये काम इतना आसान नहीं होने वाला। सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में होने वाला है। यहां पर एक अंग्रेज बल्लेबाज ने इतने रन बनाए हैं कि दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उसकी बराबरी नहीं कर पा रहा है। हम बात रहे हैं जो रूट की।
जो रूट ने बर्मिंघम में बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन
जो रूट इंग्लैंड के उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जो जब चाहें और जिस पिच पर चाहें, वहां रन बना सकते हैं। बर्मिंघम की बात की जाए तो वहां पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट ही हैं। जो रूट ने बर्मिंघम में अब तक 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 920 रन बनाए हैं। जो रूट ने यहां अब तक तीन शतक और 5 अर्धशतक लगाने का काम किया है। खास बात ये है कि बर्मिंघम में जो रूट का औसत 70.76 का है।
टीम इंडिया के लिए मुश्किल कर सकते हैं रूट
भारतीय बल्लेबाजों की बात तो दूर की है, इंग्लैंड का भी कोई बल्लेबाज बर्मिंघम में इतने रन नहीं बना पाया है। यानी सही मायने में जो रूट ही बर्मिंघम के असली सिंघम हैं। पिछला मैच, जो कि लीड्स में खेला गया था, उसमें भी जो रूट ने जमकर रन बनाए थे और दूसरी पारी में वे नाबाद लौटे थे। अगर इसी तरह से जो रूट का बल्ला बर्मिंघम में भी चला तो फिर भारतीय टीम के लिए और भी ज्यादा मुश्किल खड़ी हो जाएगी।
अभी तक बर्मिंघम में कोई टेस्ट नहीं जीत पाई है टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है। इसका पहला मैच इंग्लैंड की टीम अपने नाम कर चुकी है। अगर दूसरा मैच भी हाथ से गया तो फिर सीरीज को बचा पाना भी मुश्किल काम होगा। भारतीय टीम का वैसे भी बर्मिंघम में टेस्ट रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। टीम इंडिया ने यहां पर आठ टेस्ट खेले हैं, उसमें से एक मैच ड्रॉ रहा है और बाकी सात में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। यानी बर्मिंघम में टीम इंडिया को पहली जीत की तलाश है, क्या इसे शुभमन गिल अपनी कप्तानी में पूरा कर पाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा।

Comments are closed.