लुधियाना: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने लुधियाना के ट्रांसपोर्टर बलदेव चौधरी को हथियार मुहैया करवाने वाले भादसो निवासी कबड्डी खिलाड़ी जसकरण को गिरफ्तार किया था। जसकरण गोल्डी बराड़ का करीबी है। गोल्डी बराड़ से जसकरण की नजदीकियां गुरलाल ने बढ़ाई थी। गुरलाल गोल्डी बराड़ की बुआ का बेटा था।लुधियाना पुलिस ने 10 दिन पहले लॉरेंस के खास दोस्त ट्रांसपोर्टर बलदेव चौधरी और अंकुश शर्मा को 2 पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया था। यह हथियार गोल्डी बराड़ ने जसकरण के जरिए बलदेव चौधरी और निंदर तक पहुंचाए थे। चौधरी की निशानदेही पर CIA-1 की टीम ने जसकरण को गिरफ्तार किया गया था।जसकरण को पुलिस ने अदालत में पेश किया है। अदालत से जसकरण का पुलिस को 5 दिन का रिमांड मिला है। रिमांड में आरोपी से पुलिस गहन पूछताछ करेगी कि आरोपी गोल्डी बराड़ के लिए कब से हथियारों की सप्लाई का काम करता है। वहीं जसकरण की काल डिटेल्स व अन्य पंजाब के किन शहरों में कनेक्शन है, इसे लेकर भी पूछताछ कर रही है।पुलिस को यह भी शक है कि गोल्डी बराड़ के लिए जसकरण पंजाब में रंगदारी का काम करता है। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने विशेष टीम लगाई हुई है, जो जसकरण व उसके संपर्क में रहने वाले लोगों पर नजर जमाए हुए है। जसकरण से यही पूछा जा रहा है कि उसे तीनों पिस्तौल गोल्डी बराड़ ने कहां से मुहैया करवाए थे और किस व्यक्ति के जरिए हथियार उस तक पहुंचे है।

Comments are closed.